पुरानी रंजिश को लेकर आमने सामने आये पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान, प्रधान व पूर्व प्रधान पक्षों के बीच जमकर चटकी लाठियां।

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार शाम पांच बजे शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महमुदवा ग्रांट में पुरानी रंजिश व वर्चस्व को लेकर प्रधान व पूर्व प्रधान के पक्षो में जम कर लाठियां चटकी हैं। इंटरनेट पर इसका वीडियो भी वायरल है। दोनों तरफ से तहरीर दी गई है। प्रधान के पक्ष से मो. अली ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरा भाई उस्मानी गनी ग्राहक सेवा केंद्र पर रुपया निकालने गए थे। वापस आते समय पुरानी रंजिश को लेकर अबु शहमा, इशरार अहमद, शादाब अहमद, अब्दुल मतीन व लड्डन पहले से घात लगा कर बैठे हुए थे। सभी मिल कर मेरे भाई को घसीटते हुए दुकान के अंदर ले गए। दुकान बंद कर लाठी डंडे से मारने लगे। जिससे मुझे काफी चोट आई। शोर शराबा सुनकर हम घर वाले भी वहां पहुंचे। तबतक वह सभी मेरे हम लोगों पर टूट पड़े और डंडे से मारने पीटने लगे। जिसमें मुझे, अब्दुल हई, अल्लाफुर रहमान को काफी चोटे आई हैं। दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान अबु शहमा ने तहरीर देकर प्रधान सिराज, अज्जू, लकी, इबरार, अब्दुल हई, अब्दुल गनी, अल्लाफुर रहमान, वासामा उर्फ मो. अली, अब्दुल शमी व छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक अबु शाहमा पक्ष के सैयद मोतीन हुसैन उम्र 46 पुत्र सैयद अब्दुर्रउफ, सैयद साहब पुत्र सैयद अबु शाहमा उम्र 22, सैयद तैसीम पुत्र सैयद अब्दुर्रउफ उम्र 37 वर्ष, सैयद इबरार पुत्र सैयद अबु शाहमा उम्र 35 वर्ष को चोट आई है, जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में एसओ जय प्रकाश दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।