कड़ी टक्कर के बाद 3532 मत पाकर शोहरतगढ़ की नवनिर्वाचित चैयरमैन बनी उमा अग्रवाल, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रितु सिंह को मिला 3294 मत, 241 मतों का रहा अन्तर......
● विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के समर्थित सुभासपा के प्रत्याशी प्रेम चन्द कश्यप (SBSP) को 46340 मत मिले थे, जबकि नगर पंचायत चुनाव में सैकड़ा भी नही पहुँच पाई सपा...... कार्यकर्ताओं पर उठ रहे सवाल?

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
नगर निकाय चुनाव मे आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ से निर्दल प्रत्याशी उमा पत्नी रवि अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वन्द्वी निर्दल प्रत्याशी रितु सिंह पत्नी अभय प्रताप सिंह को 238 मतो से पराजित कर जीत हासिल कर ली है।
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ का कमान लम्बे समय से शोहरतगढ के कद्दावर नेता स्व0 सुबाष गुप्ता की धर्म पत्नी बबिता कसौधन के हाथो मे था, लेकिन इस बार शोहरतगढ की जनता समाजसेवी रवि अग्रवाल की पत्नी उमा अग्रवाल को अपना अध्यक्ष बनाया। आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ का मतगणना जब शुरू हुआ तभी से उमा अग्रवाल बढत बना ली लेकिन बीच मे रितु सिंह पत्नी अभय प्रताप सिंह ने बढत बना लिया जिससे असमंजस की स्थिति बन गई बाद मे फिर उमा अग्रवाल ने रितू सिंह को पीछे कर दिया और अन्तिम तक सभी प्रत्याशियो के ऊपर हावी हो कर विजयी हो गयी। भाजपा को करारा हार मिला। शोहरतगढ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 प्रत्याशी थे जिसमे 3532 मत पाकर उमा अग्रवाल विजयी हुई, वही दूसरे नंबर पर रही रितु सिंह को 3294 मत मिला, तीसरे स्थान पर निवर्तमान नगर अध्यक्ष भाजपा से बबिता कसौधन को 2497 मत मिला,निर्दल प्रत्याशी श्याम सुन्दर चौधरी को 1355 मत मिला, शान्तिनरायण त्रिपाठी निर्दल को 463 मत, बसपा प्रत्याशी मनोज कुमार मित्तल को 441 मत मिला, सपा से गोपाल फौजी को 62 मत मिला, काग्रेस से इकबाल को 23 मत, शाहरूख को 72, इसरार को 33, शशि को 21, प्रिया त्रिपाठी निर्दल को केवल 8 मत मिला। जबकि 326 मत अबैध निकले और 15 मत नोटा को चला गया। कुछ प्रत्याशी अपना जमानत नही बचा पाये। विजयी प्रत्याशी उमा अग्रवाल के समर्थको मे हर्षोल्लास का माहौल है फूल माला अबीर से समर्थक अपने निर्वाचित अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किये। आर0ओ0 रहे उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव ने उमा अग्रवाल को प्रमाण पत्र दे कर बधाई दिये, शोहरतगढ थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय ने मय फोर्स मतगणना स्थल पर जमे रहे।
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के नगर निकाय चुनाव में विस्तारीकरण के बाद 15 वार्ड बनाया गया था। नगर निकाय चुनाव के मतगणना के उपरांत वार्ड सभासद परिणाम इस प्रकार रहा--
वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर से निर्मला देवी निर्दल 297 विजेता,लक्ष्मी उर्फ सुन्दरा 109 उप विजेता।
वार्ड नंबर 2 अटल नगर से मनोज कुमार बीजेपी 249 विजेता, धर्मेंद्र 146उपविजेता।
वार्ड नंबर 3 संत रविदास नगर से प्रियंका श्रीवास्तव निर्दल 155 विजेता, पुष्षा 133 उपविजेता।
वार्ड नंबर 4 दशरथ नगर से मंजू मोदनवाल बीजेपी 413 विजेता, अरुण चौधरी 326 उपविजेता।
वार्ड नंबर 5 महर्षि वाल्मीकि नगर से शिव शंकर निर्दल 158 विजेता, गिरधारी 157 उपविजेता।
वार्ड नंबर 6 आर्य नगर से मीरा देवी निर्दल 346 विजेता, सुभम वर्मा 219 उपविजेता।
वार्ड नंबर 7 सुभाष नगर से दिनेश कुमार निर्दल 255 विजेता, अनिल135 उपविजेता।
वार्ड नंबर 8 श्री राम जानकी मंदिर से सरोज कनौजिया बीजेपी 183 विजेता, माया चौधरी 181उपविजेता।
वार्ड नंबर 9 शिव नगर से अनूप कसौधन निर्दल 339 विजेता, विजय कुमार188 उपविजेता।
वार्ड नंबर 10 गांधीनगर से अशरफ अंसारी निर्दल 551विजेता, तरन्नुम अंसारी166उपविजेता।
वार्ड नंबर 11 रघुनाथ नगर से सुमन गौड़ निर्दल 204 विजेता, सीमा 153 उपविजेता।
वार्ड नंबर 12 हनुमंत नगर से सतीश चंद्र वर्मा निर्दल 233विजेता, रिंकू उर्फ अभिनाश125 उपविजेता।
वार्ड नंबर 13 वेणी माधव नगर से शिव प्रकाश निर्दल 224विजेता, सुनील117उपविजेता।
वार्ड नंबर 14 मां भारती नगर से वकील खान निर्दल 274 विजेता, मनोज गुप्ता166उपविजेता।
वार्ड नंबर 15 मोतीलाल नगर से संध्या निर्दल 376) विजेता, मुस्तफा 148उपविजेता ने विजय हासिल की।
क्या रहा विधानसभा चुनाव का परिणाम.....
1. चौधरी रविन्द्र प्रताप (काँग्रेस)- 20154
2. राधारमण त्रिपाठी (बसपा)- 22099
3. अमर सिंह चौधरी (आजाद समाज पार्टी)- 13031
4. ओमप्रकाश जनता (दल)- 1679
5. जिलाजीत-1016
6. प्रेम चन्द कश्यप (SBSP)- 46340
7. विद्यानन्द बहुजन (महापार्टी)- 2025
8. विनय वर्मा (अपना दल)- 70900
9. बक्सी शरद कुमार श्रीवास्तव- 1778
10. दिवाकर विक्रम सिंह (निर्दल)- 1140
11. शिवसगर- 1479
12. डॉ सरफराज अन्सारी- 5344
NOTA- 1948