वीडियो वायरल- फिर आपस मे भिड़े तहसीलदार व लेखपाल संघ, पूर्व में भी आमने सामने आ चुके है तहसीलदार व लेखपाल, एस०डी०एम० की पहल पर शान्त हुआ मामला

वीडियो वायरल- फिर आपस मे भिड़े तहसीलदार व लेखपाल संघ, पूर्व में भी आमने सामने आ चुके है तहसीलदार व लेखपाल, एस०डी०एम० की पहल पर शान्त हुआ मामला

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसीलदार व लेखपाल संघ के आमने-सामने आने का मामला नया नही है। पूर्व में भी तहसीलदार व लेखपाल संघ आमने-सामने आ चुका है। शोहरतगढ़ तहसील सभागार में शुक्रवार को कृषि विभाग की मीटिंग के दौरान शोहरतगढ़ तहसीलदार व लेखपाल संघ के अध्यक्ष आपस मे भिड़े गये। कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विदित हो तहसील सभागार में कृषि विभाग की मीटिंग हो रही थी, जिसमें हाज़िरी भरने को लेकर कहा-सुनी की बात सामने आ रही है, जिससे आपस में तहसीलदार व लेखपाल आमने सामने होते नज़र आये। उक्त के सन्दर्भ में तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने कहासुनी की बात को आपसी मैटर बताया और कहा कि सभी लेखपाल हमारे है। इसके साथ ही लेखपाल संघ अध्यक्ष आशीष संगम ने बताया हाजिरी भरने को लेकर मामला बढ़ा था, बहरहाल एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव जी की पहल पर मामला शान्त हो गया है।

विदित हो कि इसके पूर्व भी लेखपालो ने प्रस्ताव पत्र में शोहरतगढ़ तहसीलदार द्वारा लेखपालों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग व तानाशाही रवैया अपनाने को लेकर चेतावनी दी थी कि यदि तहसीलदार द्वारा अपनी भाषा शैली में सुधार नही किया जा रहा है तो उन्हें तहसीलदार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव करना पड़ेगा। बहरहाल एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव की पहल पर मामला शान्त होना बताया जा रहा है। अब देखना है कि क्या फिर लेखपाल संगठन और तहसीलदार के बीच गहमा-गहमी होगी? या यह आपसी मतभेद खत्म हो जाएगा। सबसे बड़ा सवाल है