शोहरतगढ़- ग्राम पंचायत बगहवा में SSB और ग्राम प्रधान ने कलश में एकत्रित किये गाँव की मिट्टी व अक्षत, अमर शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

शोहरतगढ़- ग्राम पंचायत बगहवा में SSB और ग्राम प्रधान ने कलश में एकत्रित किये गाँव की मिट्टी व अक्षत, अमर शहीदों को याद कर दी श्रद्धांजलि

पर्दाफ़ाश न्यूज़ रिपोर्टर
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के अन्तर्गत शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगहवा मे शुक्रवार को पवित्र मिट्टी और अच्क्षत कलश मे एकत्रित किया गया। उ0प्र0 में 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ग्राम सभावार चल रहे मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम मे मिट्टी को नमन, वीरों को बंदन के तहत हर घर से मिट्टी और अच्छति लेकर कलश भराया जा रहा है। इसी क्रम मे बगहवा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि गंगाधर मिश्र के अगुवाई मे गांव के हर घर से पवित्र माटी और अच्क्षत संग्रहित कर वीरगति को प्राप्त देश के वीर सपूतों को याद किया गया।

43वीं वटालियन एसएसबी खुनुवां कैम्प के जवानों ने कार्यक्रम मे भाग लेकर लोगो को संकल्प दिलाया कि देश की रक्षा करने वाले जवानो का सम्मान करेंगे। देश को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाने मे पूरा सहयोग करेगे एवं देश का नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे। ग्राम पंचायत बगहवा में  एसएसबी जवानों ने प्रधान प्रतिनिधि गंगाधर मिश्र और ग्रामीणो के साथ अमर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खुनुवां कैम्प से एसआई डी0जी0 हरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, अशोक कुमार, सुभाष कुमार के साथ प्राधानाध्यापक रामराज चौधरी, सहायक अध्यापक राकेश चौधरी, शिक्षा मित्र विजय यादव, रोजगार सेवक रामनिवास, सफाई कर्मचारी ओमप्रकाश यादव, हंसराज, प्रमोद गिरी, सुनील मिश्र, चैतूपाल, विनोद आदि लोग उपस्थित रहें।