बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मनकौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली मध्याह्न भोजन को लेकर विधायक वर्मा ने दिए जाँच के निर्देश, वायरल विडियो में गलती स्वीकारने के बजाय बहस करते नज़र आये गुरुजी!

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मनकौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दी जाने वाली मध्याह्न भोजन को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है।
वायरल बीडियो में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों द्वारा वहाँ के ग्राम प्रधान की उपस्थिति में स्कूल के प्रिंसिपल से लोग पूछताछ व सवाल कर रहे हैं, जिसका वीडियो विधायक विनय को भी भेजा गया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक समुचित राशन न देकर बच्चों के संतुलित आहार पर अमानवीय प्रहार कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय के अन्दर शौचालय आदि की गंदगी और अव्यवस्थित स्थिति पर भी स्कूल के प्रधानाध्यापक बिल्कुल लापरवाही दिखा रहे हैं। यहाँ तक की स्कूल में बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए शौचालय में आने वाले पानी का ही इस्तेमाल हो रहा है। इस संदर्भ में जब लोगों ने प्रधानाध्यापक से पूछा तो उन्होंने अपनी कोई ज़िम्मेदारी नहीं दिखाते हुए उल्टा बयानबाज़ी करने लगे।
मामले को गंभीरता से लेते हुये विधायक विनय वर्मा ने ज़िलाधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी को जाँच के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो इसलिए क्षेत्र के सभी स्कूलों का भ्रमण एवं निरीक्षण समय-समय पर करना चाहिए। साथ ही कहा कि नौनिहालों के भविष्य के साथ उनके खान-पान, शिक्षा-दीक्षा आदि को लेकर इस तरह की लापरवाही कत्तई बर्दास्त नही होगी।