बढ़नी विकास खण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी के गांव दुधवनियाँ बुजुर्ग में याद किये जाएंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके बलिदान के संदेश विषयक सभा का होगा आयोजन

बढ़नी विकास खण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी के गांव दुधवनियाँ बुजुर्ग में याद किये जाएंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उनके बलिदान के संदेश विषयक सभा का होगा आयोजन

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बढ़नी विकास क्षेत्र अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी के गांव दुधवनियाँ बुजुर्ग स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में रविवार 19 मार्च को शहीद भगत सिंह की स्मृति में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के संदेश विषयक सभा का आयोजन होगा। वरिष्ठ पत्रकार व लेखक आनंद वर्धन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम पुनियाणी व मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की प्रपौत्र वधू बेगम समीना विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12:00 से होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम के संयोजक बेचई यादव तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल करीम रहमानी फाउंडेशन के अध्यक्ष बदरे आलम ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शहीद भगत सिंह की स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग जगहों के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग इकट्ठा होंगे। जिनकी बातों को सुनकर लोगों में राष्ट्रभक्त व समाज सेवा की भावना जागृत होगी और लोग इतिहास के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजक समिति के सक्रिय साथी खलकुल्लाह, सजाउद्दीन अन्नू, आसिफ खान, इजहार उल हक, अब्दुल कादिर, हैदर आलम, जहीर आलम, पप्पू खान, इस्तेखार अहमद, इसरार अहमद, राम पाठक आदि लगे हुए हैं।