शोहरतगढ़ के प्रसिद्ध आदि माँ बाणगंगा नदी तट पर विशाल पक्का घाट व सुंदरीकरण हेतु लखनऊ से आयी सर्वे टीम, आर के नेहरा (अधिशाषी अभियंता) ने कहा- बाणगंगा नदी घाट एवं निर्माण स्थल का सर्वे किया गया है, शीघ्र परियोजना बनाकर अप्रूवल के लिए प्रस्तुत करेंगे, अप्रूवल के बाद शीघ्र कराया जाएगा कार्य

● माँ बाणगंगा की विशाल आरती की शुरुआत से ही घाट निर्माण का उठने लगा था मुद्दा, कुछ दिन पूर्व मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से मिला था प्रतिनिधि मण्डल

शोहरतगढ़ के प्रसिद्ध आदि माँ बाणगंगा नदी तट पर विशाल पक्का घाट व सुंदरीकरण हेतु लखनऊ से आयी सर्वे टीम, आर के नेहरा (अधिशाषी अभियंता) ने कहा- बाणगंगा नदी घाट एवं निर्माण स्थल का सर्वे किया गया है, शीघ्र परियोजना बनाकर अप्रूवल के लिए प्रस्तुत करेंगे, अप्रूवल के बाद शीघ्र कराया जाएगा कार्य

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ के प्रसिद्ध आदि मां बाणगंगा स्थित बाणगंगा वैराज पर नवनिर्माण विशाल स्नानघाट व सौंदर्यकरण हेतु पंडित धीरेन्द्र वशिष्ठ जी महराज पीठाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास व सांसद जगदम्बिका पाल के भागीरथ प्रयास के परिणाम स्वरूप मा० मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी के आदेश के अनुपालन मे उक्त घाट के निर्माण व सौंदर्य करण के लिए शनिवार को राजधानी लखनऊ से अधिकारियों की एक सर्वेटीम कार्यस्थल सर्वे करने हेतु पर पहुंची, बाणगंगा नदी के घाट पर बनने वाले क्षेत्र का सर्वे करके ले गयी।


नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग नीरज पाण्डेय व डॉ सत्येंद्र नाथ पाण्डेय के साथ पहुँचे अधिशाषी अभियंता आर के नेहरा ने कहा कि बाणगंगा नदी घाट एवं निर्माण स्थल का सर्वे किया गया है, शीघ्र परियोजना बनाकर अप्रूवल के लिए प्रस्तुत करेंगे। अप्रूवल के बाद शीघ्र कार्य कराया जाएगा।


निरीक्षण के दौरान श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के जिला प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव ने माँ गंगा के उद्भव सहित अनेक विन्दुओं पर विस्तार से अपनी बात कही साथ ही भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल ने नदी के घाट स्थित शिवमंदिर के सुंदरी घाट का भी मुद्दा उठाया।
इस दौरान प्रमुख रूप से अवर अभियन्ता अभिजीत सिंह, जेई संजय कुमार सहित श्री लक्ष्मण पीठ सेवा न्यास के जिला प्रभारी मुकेश श्रीवास्तव, आदि माँ बाणगंगा आरती के गंगा माँ के भक्त श्रीराम चौहान, शिव शक्ति शर्मा, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राजेन्द्र कांदु, अष्टभुजा वर्मा, राकेश जायसवाल, किशोरी लाल गुप्ता, अर्जुन चौरसिया, सतीश मिश्रा, सुभाष चंद्र चौरसिया, रमेश मणि त्रिपाठी, प्रभाकर बाबा, समेत संजय दूबे, योगेन्द्र जायसवाल, संजय दूबे, सुनील कुमार, सतीश मिश्रा, बाबा बालकदास आदि उपस्थित रहे।