पूर्वांचल विकास बोर्ड (उ०प्र०) के सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने किया शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, कहा शोहरतगढ़ हॉस्पिटल को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

● पूर्वांचल विकास बोर्ड (उ०प्र०) के सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री है बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ● सांसद जगदम्बिका पाल ने शोहरतगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लिया है गोद

पूर्वांचल विकास बोर्ड (उ०प्र०) के सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने किया शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, कहा शोहरतगढ़ हॉस्पिटल को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शनिवार को पूर्वांचल विकास बोर्ड (उ०प्र०) सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने शोहरतगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्पिटल में मिलने वाली सुविधाओं के साथ साफ-सफाई व मस्तिष्क ज्वर वार्ड, एमरजेंसी वार्ड, ओपीडी कक्ष, दवा भंडार कक्ष, लैब कक्ष आदि का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान शौचालय की बदहाल स्थित को देख काफी नाराज दिखे और कमियों को दूर करने के लिए अधीक्षक से वार्ता की।

 
साथ ही उन्होंने अधीक्षक राम नेवास और डॉक्टर राकेश कुमार मौर्य से हॉस्पिटल की सुविधाओं को विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। अधीक्षक रामनेवास ने बताया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर्स के 6 पद है, जिसमें 2 डॉक्टर ही तैनात है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज आते है। ऐसी स्थिति में और डॉक्टरों की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, महिला डॉक्टर मिलने से क्षेत्रीय लोगों को और सुविधाएं मिलेंगी। पूर्वांचल विकास बोर्ड सदस्य बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने एनेस्थीसिया की डिमांग, कार्डियोलॉजी, आई फैसिलिटी, ऑर्थो फैसिलिटी, अल्ट्रासाउंड, एल०टी०, कल्चर आदि के सन्दर्भ में वृस्तृत जानकारी प्राप्त की और स्वास्थ्य मंत्री तथा बोर्ड अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी संवाद करने की बात कही।


निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से हियुवा अजय सिंह, अशोक पासवान, विजय शंकर चौबे, पंचम यादव, रामाधीन मौर्य, करन यादव, योगी बुद्धेशमणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।