डालमिया सीमेंट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी अभियुक्त चढ़ा शोहरतगढ़ पुलिस के हत्थे, बिहार प्रदेश के बेगूसराय जनपद का निवासी है आरोपी, अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सोमवार को शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 281/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0द0वि0 व 66डी आई०टी० एक्ट से संबंधित अभियुक्त चुन्ना कुमार पासवान पुत्र जय जय राम पासवान निवासी वार्ड नंबर 12 गंगा प्रसाद थाना बरौनी जनपद बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त ने डालमिया सीमेंट के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की है। उसके अन्य साथी भी नामी गिरामी कंपनियों का एजेंट बताकर लोगों से ठगी किया करते है, जिस पर शोहरतगढ़ पुलिस ने शिकंजा कसा है। उन्होंने यह भी बताया उक्त घटना में जिले की पुलिस टीम लगी हुई है। इस दौरान निरीक्षक रवींद्र सिंह, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राहुल मौर्य, साइबर सेल आदि मौजूद रहे।