दिल्ली में आगजनी घटना को लेकर शोहरतगढ़ में मचा कोहराम, मृतक परिजनों व घायलों को विधायक विनय वर्मा ने बढाया ढांढस! दिल्ली में छोला भटूरा (रेहड़ी) की दुकान पर खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप फटने से 30 वर्षीय चाचा व 15 वर्षीय भतीजा की हुई थी मौत, 4 अन्य घायल
● घटना में 4 घायल व्यक्तियों का शोहरतगढ़ के निजी हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ कस्बा अंतर्गत छतहरी निवासी चाचा भतीजे की लाश उनके गाँव पहुँचने से कोहराम मच गया। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के छतहरी गांव के छः लोग दिल्ली कमाने गये थे, जिसमें रोड पर छोला भटूरा (रेहड़ी) की दुकान पर खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप फटने से 30 वर्षीय चाचा व 15 वर्षीय भतीजा की मौत हो गयी। आगजनी घटना में चार लोग जल कर घायल हो गए। घायल सिकन्दर का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। 30 वर्षीय पवन उर्फ रामू पुत्र मंगरु व 15 वर्षीय करन पुत्र जगदीश की लाश के साथ घायल हरिओम, रमेश, साबिर जब गाँव पहुँचे तो वे रोने के सिवा किसी को कुछ बता ही नही पा रहे थे, की अचानक क्या हो गया।
घायलों के पहुंचते ही गांव में अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने मृतक परिजनों और अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने स्तर और शासन स्तर से भी मृतक परिजनों व घायलों की मदद करने की बात कही।