पुलिस के विश्वकर्मा कहे जाने वाले रणधीर मिश्रा का एक और बेजोड़ कार्य, जर्जर रूप ले चुके थाने का जनसहयोग और अपनी टीम के साथ किया गोरखपुर के राजघाट थाना का कायाकल्प

पुलिस के विश्वकर्मा कहे जाने वाले रणधीर मिश्रा का एक और बेजोड़ कार्य, जर्जर रूप ले चुके थाने का जनसहयोग और अपनी टीम के साथ किया गोरखपुर के राजघाट थाना का कायाकल्प

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
गोरखपुर

यह बात अक्सर लोगों की ज़ुबा पर आ ही जाती है, कि "जब किसी जनपद में बदलनी हो थाने की तस्वीर, तब याद आते है इंस्पेक्टर रणधीर।
बीते दिनों की बात है जब DIG जे रविन्द्र कुमार गोरखपुर जनपद के राजघाट थाना निरीक्षण के लिए पहुँचे थे, थाने की जर्जरता को देखकर उन्होंने जलपान भी नही किया।

इसी बीच सिद्धार्थनगर जनपद से उनका स्थानांतरण जनपद के राजघाट हुआ। इंसपेक्टर राजघाट रणधीर मिश्रा ने अपने उच्चाधिकारी के आदेश को चैलेंज के रूप में लिया, लोगो से जनसहयोग की बात की और थाने का स्वरूप धीरे बदलता रहा। फिर क्या था इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्रा ने वो कर दिखाया, जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया।

थाना परिसर में बेहतरीन फोरसेलिंग युक्त ऑफिस, बेहतरीन शौचालय और स्नानागार, आधुनिक महिला हेल्प डेस्क, महिला सिपाहियों के लिए विश्राम कक्ष, पिंक टॉयलेट, चुनाव के दौरान शस्त्र जमा करने की बेहतरीन व्यवस्था आदि। इसी क्रम में डीआई जी गोरखपुर ने थाना राजघाट का औचक निरीक्षण किया। पुरानी इमारतों का जीर्णोद्धार, साफ सफाई, महिला हेल्पडेस्क, थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष को देखकर डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई एवं प्रशस्ति पत्र एवं ₹25000 रुपये से सम्मानित किया।