शोहरतगढ़ के मशहूर डॉ अशरफ मेमोरियल हॉस्पिटल में हुआ निःसंतानो के लिए निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन, 40 निःसंतान दम्पत्ति ने लिया परामर्श जिसमें 22 लोगों की समस्याएं रही जटिल

शोहरतगढ़ के मशहूर डॉ अशरफ मेमोरियल हॉस्पिटल में हुआ निःसंतानो के लिए निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन, 40 निःसंतान दम्पत्ति ने लिया परामर्श जिसमें 22 लोगों की समस्याएं रही जटिल

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ के मशहूर डॉ अशरफ मेमोरियल हॉस्पिटल में रविवार को नि:संतानता जाँच एवं प्रसूति परामर्श शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया। सुबह 8 बजे से मरीजों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें 40 निःसंतान दम्पत्ति ने परामर्श लिया और 22 लोगों की समस्याएं जटिल रही।

निःशुल्क शिविर आयोजन में डॉ नूपुर वाजपेयी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अब माँ बनने की राह अब मुश्किल नहीं है। जिन लोगों को लखनऊ, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर आदि बड़े शहरों में जाने में दिक्कत है। वे उन स्थानों पर नही पहुंच पाते, ऐसे निःसंतान दम्पत्ति के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन शोहरतगढ़ में किया गया है। प्राथमिक जांच की व्यवस्था के साथ संभव इलाज की व्यवस्था शोहरतगढ़ हॉस्पिटल में ही की जा रही है, यदि बड़ी जाँच व इलाज की जरूरत होगी तो ही उन्हें लखनऊ आदि बुलाया जाएगा।

निःशुल्क शिविर की अध्यक्षता कर रही हॉस्पिटल की डॉ तरन्नुम नसीम ने मीडिया को बताया कि जिनकी शादी के काफी साल हो गए है और उन्हें बच्चा नही हो रहा है। छोटी जगहों से इलाज करा रहे है, लेकिन उन्हें कोई फायदा नही मिल पा रहा है पहले उनकी प्राथमिक स्तर पर जाँच और उपचार किया जाएगा, यदि जरूरत महसूस होगी तो बड़े सेंटरों पर उन्हें भेजा जाएगा। साथ ही उन्होंने निःसंतान दम्पत्ति को लाभ मिलने वाली अनेक सुविधाओं व उपायों की बात की। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को डॉक्टर बैठते है। जरूरतमंद दंपती शिविर में बैठने वाले डॉक्टर टीम से मिलकर सलाह ले सकते है। विदित हो कि उक्त निःशुल्क शिविर का आयोजन डॉ अशरफ मेमोरियल हॉस्पिटल की अध्यक्षता में वसुंधरा आईवीएफ द्वारा किया गया, जिनका जोधपुर, जयपुर, लखनऊ, बीकानेर ने सेन्टर है।