गायत्री परिवार द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा के साथ हुआ भव्य स्वागत, बजरंग दल के नगर संयोजक कमलापति गुप्ता की अगुवाई में सम्पन्न हुआ स्वागत कार्यक्रम

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
धानेपुर, गोण्डा
अखिल विश्व गायत्री परिवार मुजेहना धानेपुर द्वारा आयोजित पांच कुंडीय महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर रविवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गयी। नगर क्षेत्र धानेपुर में निकाली गयी कलश यात्रा में नगर की काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कलश यात्रा श्री केदारनाथ छेदी लाल विद्यालय से निकाल कर धानेपुर कस्बा होते हुए निकाली गई जिसका समापन प्राचीन महाकाली मंदिर पर किया गया। कलश यात्रा में उपस्थित सभी माताएं बहनों पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल परिवार द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर नगर संयोजक कमला पति गुप्ता के नेतृत्व में भव्य पुष्प वर्षा के साथ अतिथियों का माल्यार्पण कर किया गया, जिसमें विशेष रूप से प्रियांशु कसौधन, राजू पटवा, लल्लू, विपिन कौशल दिव्यांश कौशल, अभय मोदनवाल, शिवा गुप्ता उदय मोदनवाल, शिवम कौशल आदि कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।