गोण्डा- धानेपुर बाजार में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई श्रीगणेश जी की शोभा यात्रा, स्थानीय विशुही नदी में हुआ विसर्जन, गणपति बप्पा मोरिया और बुलडोजर बाबा जैसे सुप्रसिद्ध भक्ति पर थिरके श्रद्धालु

गोण्डा- धानेपुर बाजार में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई श्रीगणेश जी की शोभा यात्रा, स्थानीय विशुही नदी में हुआ विसर्जन, गणपति बप्पा मोरिया और बुलडोजर बाबा जैसे सुप्रसिद्ध भक्ति पर थिरके श्रद्धालु

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
धानेपुर, गोण्डा 

धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा धानेपुर और आसपास क्षेत्र में रखी गई भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। गणेश चतुर्थी से भगवान गणेश का गणपति महोत्सव प्रारंभ होकर पांचवे दिन भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजा पाठ करने के बाद विसर्जन किया गया। इस मौके पर युवा हिंदू नेता कमलापति गुप्ता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम उदार वर्मा की अगुवाई में भगवान गणेश की प्रतिमा और उसमें शामिल भक्तों के ऊपर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया, जिसकी क्षेत्र में बड़ी सराहना हो रही है।


इस कार्यक्रम में बजरंग दल के मुजेहना संयोजक सत्यदेव तिवारी और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग रहा। प्रतिमा विसर्जन की यात्रा पूरे धानेपुर बाजार में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकालने के बाद कस्बा के बगल में स्थित विशुही नदी में प्रवाहित किया गया। इस मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। 
थानाध्यक्ष धानेपुर संजय कुमार गुप्ता पूरी तत्परता के साथ अपने सहयोगियों के साथ मौके पर मौजूद रहे। यात्रा में शामिल नव युवकों ने गणपति बप्पा मोरिया और बुलडोजर बाबा जैसे सुप्रसिद्ध भक्ति में गीतों पर झूमते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।