मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत अठकोनिया में निकाली गई कलश यात्रा, कलश यात्रा में विभागीय अधिकारियों समेत अध्यापक व स्कूली बच्चों के साथ एसएसबी व पुलिस के जवान रहे शामिल
● अठकोनिया में निकाली गई कलश यात्रा में एकत्रित की गई गाँव की मिट्टी और अक्षत। ● मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है- विंध्याचल गिरी

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अठकोनिया में पीएम मोदी के आह्वान पर "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। ग्राम प्रधान शीला कुमारी व ग्राम पंचायत अधिकारी लालचंद चौधरी की अगुवाई में निकाली गई कलश यात्रा में अध्यापक व स्कूली बच्चों के साथ एसएसबी व पुलिस के जवान शामिल रहे। कलश में ग्रामीणों द्वारा दी गयी पवित्र मिट्टी और अक्षत एकत्रित किया गया। कलश यात्रा प्राथमिक विद्यालय से निकलकर गाँव मे मुख्य मार्ग से होते गाँव भ्रमण कर पुनः प्राथमिक विद्यालय आकर सामाप्त हो गयी। साथ ही पंच प्रण की शपथ भी ली गयी।
ग्राम पंचायत अधिकारी लालचंद चौधरी ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। यह उस जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है कि हम सभी को एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करना है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विंध्याचल गिरी ने कहा कि,- मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है।
विदित हो ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान तहत अमर शहीदों की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। साथ ही 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम में मिट्टी को नमन, वीरों को बंदन के तहत हर घर से मिट्टी और अक्षति लेकर कलश भराया जा रहा है।
इस दौरान एसएसबी के हरेंद्र सिंह पनवार, का० राकेश प्रसाद, अमित कुमार शुक्ला, जादव राजू रामाराव, ममता आर्या, पुष्पा बोरा, चौकी प्रभारी खुनुवा बृजेश सिंह, का. मनोज दूबे, अंगद सिंह, भुवाल यादव, खुर्शीद अलाम, राजेश कुमार, जालंधर व विद्यालय परिवार के स०अ० संजीव कुमार, स०अ० धीरेंद्र सिंह, अंशुरह्मान, आंगनबाड़ी बिमला देवी, आशा वंदना देवी रोजगार सेवक रंजीत गोस्वामी, पंचायत सहायक सपना गोस्वामी व गाँव के सुरेंद्र, मंजूर, विशाल, राममिलन, रमापति गिरी, कासिम आदि ग्रामीण मौजूद रहे।