शोहरतगढ़- मेरी माटी मेरा देश ... अभियान के तहत ग्राम पंचायत मेहनौली में ग्राम प्रधान व सचिव की अध्यक्षता में कलश में एकत्रित हुई गाँव की पवित्र मिट्टी और अक्षत, वीरगति को प्राप्त देश के वीर सपूतों को किया याद

पर्दाफ़ाश न्यूज़ रिपोर्टर
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहनौली में पवित्र मिट्टी और अक्षत कलश मे एकत्रित किया गया। मेहनौली ग्राम प्रधान संजू साहनी व प्रधान प्रतिनिधि रामू साहनी के अगुवाई मे गांव के हर घर से पवित्र माटी और अक्षत संग्रहित कर वीरगति को प्राप्त देश के वीर सपूतों को याद किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन पटेल ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। यह उस जिम्मेदारी की भी याद दिलाता है कि हम सभी को एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करना है।
विदित हो पीएम मोदी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का सुझाव देते हुए कहा था कि इसकी टैगलाइन ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ है। यह अभियान गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए है। प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात एपिसोड 103 में कहा था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उ0प्र0 में 11 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ग्राम सभावार चल रहे मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम मे मिट्टी को नमन, वीरों को बंदन के तहत हर घर से मिट्टी और अक्षति लेकर कलश भराया जा रहा है। इस दौरान रोजगार सेवक संजय कुमार, पंचायत सहायक सत्यावती, सहयोगी इंद्रजीत पासवान समेत गाँव के जगदयाल, राधेश्याम, लालजी, किसलावती, नयनमती, बिश्राम, छविलाल आदि मौजूद रहे।