सांसद जगदम्बिका पाल व विधायक विनय वर्मा की उपस्थित में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रहरी समेत 9 सभासदों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में खुलकर बोले नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रहरी, कहा- नगरवासियों के सम्मान और विकास कार्य में नही होगी कोई कोताही!

● अंतरराष्ट्रीय पटल पर बढ़नी का नाम हो- सांसद जगदम्बिका पाल ● बढ़नी नगर के विकास के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, उसे निर्वाहन करूँगा- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ● मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान की जिम्मेदारी सौंपी आज वर्षो बाद वह जिम्मेदारी मिली है- निवर्तमान हियुवा नेता भानु प्रताप सिंह ● अगर भाजपा पार्टी में पुनः बुलायेगी तो मुझे कोई गुरेज नहीं होगा- नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सुनील अग्रहरी

सांसद जगदम्बिका पाल व विधायक विनय वर्मा की उपस्थित में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रहरी समेत 9 सभासदों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में खुलकर बोले नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रहरी, कहा- नगरवासियों के सम्मान और विकास कार्य में नही होगी कोई कोताही!

श्रवण कुमार पटवा
सिद्धार्थनगर

शुक्रवार को जनपद के बढ़नी नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान परिसर में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने नगर पंचायत बढ़नी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत 9 नवनिर्वाचित सभासदों वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर से निसार अहमद, वार्ड नंबर 2 मुडिला खास से सरोज,>वार्ड नंबर 3 लोहिया नगर से मनोज यादव, वार्ड नंबर 4 रामलीला मैदान से मोहम्मद अकबर, वार्ड नंबर 5 चट्टी बाजार से निजाम अहमद, वार्ड नंबर 6 पश्चिम पोखरा सतीश शर्मा,  वार्ड नंबर 9 राम जानकी मंदिर से दीपमाला, वार्ड नंबर 10 आर्य नगर से कन्हैया मित्तल, वार्ड नंबर 11 पुलिस चौकी रजीउद्दीन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विदित हो कि नगर पंचायत बढ़नी में कुल 11 सभासद है, जिसमें किन्ही कारणों से वार्ड नंबर 7 कल्लन डीह दरखशा, वार्ड नंबर 8 आजाद नगर से आसमा खातून का शपथ नही हो सका।


शपथ ग्रहण समारोह में आये मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे सांसद जगदम्बिका व विशिष्ट अतिथि रहे विधायक विनय वर्मा का नवनिर्वाचित अध्यक्ष समेत नवनिर्वाचित सभासदों ने माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। इसके साथ ही मंचासीन रहे सभी अतिथियों का बैज लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। साथ ही माल्यार्पण, शॉल भेंट का कार्यक्रम आदि सहित स्वागत सम्मान का दौर काफी देर तक चलता रहा। इसके साथ ही विधायक विनय वर्मा ने भी सभी सभासदों का माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दी।


निवर्तमान हियुवा नेता भानु प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत कर भावुक होते हुए कहा कि पूर्व संगठनों में ही हम लोगों का संघर्षों से नाता रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलीला मैदान की जिम्मेदारी सौंपी आज वर्षो बाद वह जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने यह भी कह कि हिंदुत्व और विकास के मुद्दों को लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर बढ़नी का रोशन किया जाएगा।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा के नगर पंचायत बढ़नी का विशेष महत्व है। यहाँ के विकास में सरकार से जो सहयोग अपेक्षित होगा, एकजुटता और आपसी सद्भाव से विकास की डोर को मजबूत करने का प्रयास होगा। विशिष्ट अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि बढ़नी नगर के विकास के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, उसे निर्वाहन करूँगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील अग्रहरी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि नगरवासियों के सम्मान और विकास कार्य में कोई कोताही नहीं होगी। सबसे पहले शुद्ध पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था उपरांत प्राथमिकता से होगी। अगर भाजपा पार्टी में पुनः बुलायेगी तो मुझे कोई गुरेज नहीं होगा। संचालन जय प्रकाश विश्वकर्मा ने की।


इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी  रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्रवण कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया मित्तल, अनिल अग्रहरि, निज़ाम, नेपाल पूर्व सांसद अभिषेक प्रताप शाह,  गणेश अग्रहरी, सिद्धार्थ पाठक, त्रियुगी अग्रहरी, एस०पी० अग्रवाल अधिशासी अधिकारी अजय कुमार, गौरीशंकर अग्रहरी, ई०ओ० शोहरतगढ़ नवीन कुमार सिंह, हरीश वर्मा, राम प्रकाश जायसवाल, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी बढ़नी अजय कुमार, अभिषेक प्रताप शाह, एसपी अग्रवाल, साधना चौधरी, रत्नेश सोनी, हरीश वर्मा, दिलीप चतुर्वेदी, श्याम देव यादव, भानुप्रताप सिंह, पप्पू पाठक, गणेश अग्रहरि, सिद्धार्थ पाठक आदि लोग मौजूद रहे।