शोहरतगढ व बढनी के प्रधानों से मिले सीओ हरिश्चंद्र सहित नवागत थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर हुई चर्चा
पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ थाना परिसर में सीओ हरिश्चन्द्र व थानाध्यक्ष जे.पी. दूबे ने शोहरतगढ व बढनी के प्रधानों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानों ने सीओ व थानाध्यक्ष को बुके भेट कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विस्तार से बात की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्यायें आ रही उन्हें बिना झिझक बताये ताकि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। साथ ही कहा कि आपको क्षेत्र के संदिग्ध लोगो पर नजर रखनी है ताकि हर प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
नवागत थानाध्यक्ष जे.पी. दूबे ने कहा कि गाँव के विकास और सुरक्षा को लेकर प्रधानों की अहम जिम्मेदारी है। यदि उन जिम्मेदारियों के निर्वाहन में कोई दिक्कत आती है तो शोहरतगढ़ पुलिस आपके साथ है।
औपचारिक मुलाकात में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, शोहरतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम, बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष बबलू चौबे, हियुवा नेता अजय सिंह, मोहम्मद असीम उर्फ नैयर, श्रवण जायसवाल, अनिल पाण्डेय, सुनील सिंह, पवन कुमार, राजेन्द्र शर्मा, विनोद शर्मा, विक्रम यादव, सद्दाम हुसैन, राजनेत चौरसिया उर्फ छोटू, बहरैची बाबा, जीवन लाल श्रीवास्तव, शिवशंकर चौधरी, सुभाष यादव, राजेन्द्र पाल, सुनील यादव, करम हुसैन, संजय कुमार, के साथ चौकी प्रभारी खुनुवा महेंद्र चौहान, उपनिरीक्षक रामा यादव आदि मौजूद रहे।