पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण की बनी स्थाई कार्य योजना, 1 ईंट 1 ₹ से होगा शिक्षालय का निर्माण, जिससे निर्धन बेसहारा बच्चों को मिल सके निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

पर्दाफाश न्यूज टीम
प्रयागराज
एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी (पीडब्ल्यूएस परिवार) ने निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से निर्माणाधीन शिक्षालय को अगले 2 वर्षों में निर्मित करके संचालित करने हेतु एक स्थाई कार्य योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस स्थाई कार्य योजना के अनुसार निधि संग्रह हेतु अधिकतम प्रयास करके शीघ्रतिशीघ्र फाउंडेशन तैयार करके निर्माण स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना, स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने, कुछ बोर्ड्स व कुछ बैनर लगवाकर प्रचार-प्रसार करने, समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से सम्पर्क करके निर्माण सामग्री की व्यवस्था करने की व्यवस्था करने, पूर्ववत ₹ 501, 1101 व अधिक की सदस्यता बढाने, ₹ 1/21/31 के प्रतिदिन के अनुरूप या ₹ 11, 111, 1111 की स्वेच्छिक मासिक/वार्षिक सदस्यता तय करने तथा अनवरत निर्माण को गति प्रदान करते हुए आगामी 2 वर्ष के अंदर निर्माण पूरा करके शिक्षण कार्य प्रारंभ किये जाने, शिक्षालय निर्माण समय से पूरा करने हेतु शिक्षालय की व्यवस्था को ट्रस्ट के स्वरूप में आगे बढाते हुए स्वेच्छा से ट्रस्टी के रूप में आगे आकर 1 हाल/कक्ष का निर्माण कराने वाले दानदाताओं को सर्वकालिक विशिष्ट आजीवन सदस्य (ट्रस्टी)-ग्रेड-1 (वंशानुगत पीढ़ी-दर-पीढ़ी), 1 हाल/कमरे के निर्माण में ₹ एक लाख व अधिक की एक बड़ी धन राशि का योगदान करने वाले दानदाताओं को सर्वकालिक विशिष्ट आजीवन सदस्य (ट्रस्टी)-ग्रेड-2 के रूप में सम्मिलित करने, राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला आदि विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों को उनकी संयुक्त टीम सहित ₹ 51000, 31000, 21000, 11000 का स्वेच्छिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जोकि व्यक्तिगत, सामूहिक व जन जागरण के मध्यम से भी योगदान किया जा सकता है, सभी सक्रिय साथियों के सम्मिलित सलाह से कार्य करने, पीडब्ल्यूएस शिक्षालय स्पेशल 111 टीम के प्रत्येक साथी को सभी प्रकार के कूपन को मिलाकर उनकी कुल मात्र 111 कूपन काटकर योगदान सम्मिलित करने एवं पीडब्ल्यूएस परिवार के हर जिम्मेदार सदस्य को प्रत्येक माह स्वेच्छा से 51 नए सदस्य जोड़कर पीडब्ल्यूएस संगठन व शिक्षालय परिवार का विस्तार करने की विशेष रणनीति बनाई गई है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र के गोरसरा शुक्ल (बस्ती) में एक ऐसे लोकतांत्रिक आदर्श केंद्रीय व्यवस्था के रूप में शिक्षालय का निर्माण किया जा रहा है जिसका उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।