सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय के गाँव-गाँव जनसम्पर्क से चढ़ा सियासी पारा, दर्जनों गांवों में जाकर विनय वर्मा के पक्ष में माँगा समर्थन

सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय के गाँव-गाँव जनसम्पर्क से चढ़ा सियासी पारा, दर्जनों गांवों में जाकर विनय वर्मा के पक्ष में माँगा समर्थन
सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय के गाँव-गाँव जनसम्पर्क से चढ़ा सियासी पारा, दर्जनों गांवों में जाकर विनय वर्मा के पक्ष में माँगा समर्थन

★ विनय वर्मा की चुनावी नैया को पार लगाने के लिए कृष्ण की भूमिका में नज़र आये सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय

★ भाजपा गठबंधन के अपना दल प्रत्याशी है विनय वर्मा

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

इन दिनों चुनावी सियासी पारा अपने चरम पर है। संगठन कार्यकर्ता के साथ-साथ प्रत्याशी समर्थक गांव-गांव, घर-घर जाकर सम्पर्क कर अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। मंगलवार को चुनावी महासंग्राम में भाजपा गठबंधन के अपना दल प्रत्याशी विनय वर्मा के पक्ष में सांसद जगदम्बिका पाल के विधानसभा प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय अपनी टीम के साथ जनसंपर्क करते दिखे।

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तुलसियापुर चौराहा होते हुए झकहिया, बेलौहा, सेमरी, खानकोट, सोननगर, बेलहसा, जिगिना धाम, रेडवारिया, डबरा, इकरा, संग्रामपुर, शुक्ला चौराहा, कपियवा, गौरा, कठेला सहित दर्जनों गांवों में जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया और विनय वर्मा के पक्ष में मतदान करने की बात कही। विदित हो सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय की छवि आम जनमानस में बेहतर बताई जाती है। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभी के सुख दुःख में सदैव हाजिर भी रहते हैं इसलिए इनका जनाधार और लोकप्रियता बनी हुई है।

हाल ही के ब्लॉक प्रमुखी चुनाव में शोहरतगढ़ ब्लॉक प्रमुख को जिताने में इनकी अहम भूमिका बताई जाती है। जनचर्चा है कि जिस संगठन और कूटनीति के बल पर ब्लॉक प्रमुख की नैया पार लगाएं उसी संगठन और कूटनीति के बल पर भाजपा गठबंधन के अपना दल प्रत्याशी विनय वर्मा की भी चुनावी नैया को पार लगायेंगे, ऐसा लोगों के बीच में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच चर्चा यह भी है कि शोहरतगढ़, बढ़नी व जोगिया ब्लॉक के दर्जनों ग्राम प्रधान इनके संपर्क में रहते है। बहरहाल इस चुनावी जनसम्पर्क में प्रत्याशी विनय वर्मा के साथ प्रमुख रूप से भाजपा युवा नेता अनिल अग्रहरि, अशोक अग्रहरि, अनूप पाण्डेय, सिद्धार्थ पाठक, रामनरेश यादव, जगदंबिका प्रसाद यादव, पंकज अग्रहरि, भूरण मिश्र आदि मौजूद रहे।