कक्षा 8 से प्रोन्नति हुए 28 स्कूली बच्चों का किया गया "विदाई समारोह", उपहार पाकर खिले स्कूली बच्चों के चेहरे
● विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा समेत ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम, ए बीआरसी मुस्तन शेरुल्लाह, प्रधान पंकज चौबे, प्रधान अब्दुल अजीज, प्रधान कमलेश दूबे भी रहे मौजूद।

पंकज चौबे की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
बुद्धवार को शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर के मीटिंग हाल में कक्षा 8 से प्रोन्नति हुए 28 छात्र एवं छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संगठन शोहरतगढ़ जफर आलम की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि अब्दुल अजीज (प्रधान प्रतिनिधि पकड़ी), कमलेश दूबे (प्रधान मुडिला) इबरार (प्रधान चिल्हिया) बीआरसी समन्वयक मुस्तन शेरुल्लाह ने सभी प्रोन्नति बच्चों को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में प्रोन्नति बच्चों को एक-एक शील्ड, एक जनरल नॉलेज की बुक, एक कलम व एक ज्योमेट्री बाक्स देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय परिवार ने भी कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। इस दौरान प्रमुख रूप से हेड मास्टर राजेन्द्र गुप्ता, घनश्याम शुक्ल, अर्पित पटेल, आलोक श्रीवास्तव, राजेश चौरसिया, राम किशुन, अविनेश, विजय बहादुर, श्रीमती रीता सहित गाँव के मजहर, दिनेश, रफीक, शुभकरन, सुभाष, हरवंश, भारत वर्मा, सूरजभान, फारुख कोटेदार, राम करन, कृष्ण मोहन गिरी, पंचायत सहायक शेषराम गिरी, कन्हैयालाल, सुखबली आदि मौजूद रहे।