शोहरतगढ़- राप्ती नहर में नहाते समय 17 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत, मौत की खबर से क्षेत्र में पसरा मातम !

● सूचना पर पहुँचे SDM उत्कर्ष श्रीवास्तव, CO राणा महेंद्र प्रताप सिंह व SO जय प्रकाश दूबे व खुनुआ चौकीप्रभारी महेन्द्र चौहान ● पीड़ित परिजनों को ढांढस बढाते नज़र आये सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय

शोहरतगढ़- राप्ती नहर में नहाते समय 17 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई मौत, मौत की खबर से क्षेत्र में पसरा मातम !

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

थाना क्षेत्र के मदरहना जनूबी टोला पडरहवा निवासी काजू गुप्ता पुत्र बुधई की राप्ती नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते लोगों के आने का सिलसिला जारी हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी गयी। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे व खुनुआ चौकीप्रभारी महेन्द्र चौहान मौके पर पहुंच गये।


आनन फानन में पीएसी की तीसरी बटालियन गोताखोर को बुला लिया गया लेकिन पाच घंटे बाद पीएसी व ग्रमीणों की मदद से काजू गुप्ता के शव को निकाल पाये। घटना सुबह करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक घर पर अकेला रहता था। मृतक बच्चे के माता-पिता रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते थे। थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे मय पुलिस टीम शव को कब्जे मे लेकर कार्यवाही में जुट गए।


घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुँचे सांसद प्रभारी सूर्यप्रकाश पाण्डे में पीड़ित परिजनों को ढांढस बढाते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में पूरी टीम पीड़ित परिजनों के साथ है। इस दौरान भाजपा के रमेश मणि त्रिपाठी, इंद्रेश चौरसिया, संजय दूबे आदि नज़र आये।