शोहरतगढ़ थाना समाधान दिवस में उच्च अधिकारियों ने सुनी फरियाद, भूमि विवाद व अन्य मामलों में पीड़ित पक्ष से समन्वय स्थापित कर निस्तारण के दिये निर्देश

शोहरतगढ़ थाना समाधान दिवस में उच्च अधिकारियों ने सुनी फरियाद, भूमि विवाद व अन्य मामलों में पीड़ित पक्ष से समन्वय स्थापित कर निस्तारण के दिये निर्देश

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

एसडीएम प्रदीप कुमार यादव व सीओ जयराम की अध्यक्षता में शोहरतगढ़ थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान कुल 7 मामले आये, जिनमें 1 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया, शेष मामलों के निस्तारण के लिये टीमो को निर्देशित कर दिया गया। इसके साथ ही भूमि विवाद से सम्बंधित प्रकरण को हल्का लेखपाल से समन्वय स्थापित कर निस्तारण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने राजस्व कर्मियों को कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा न हो, यदि किसी व्यक्ति द्वारा अबैध कब्जा किया गया है तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक सम्पत्ति को खाली कराये।
सीओ जयराम ने कहा कि शिकायतों को सुनने और उसके निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही कहा कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों को बक्सा नही जाएगा।  इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय, लेखपाल अनिरुद्ध चौधरी, सुरेंद्र भारती, बबिता सिंह, रेनू चौहान आदि मौजूद रहे।