माँ-बेटी की हिम्मत को शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने दिया बल, दुष्कर्म के आरोपी को शोहरतगढ़ पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल

माँ-बेटी की हिम्मत को शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने दिया बल, दुष्कर्म के आरोपी को शोहरतगढ़ पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा जेल

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शनिवार को शोहरतगढ़ पुलिस ने स्थानीय थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 177/23 धारा 376 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त अरबाज उर्फ अब्दुल करीम उम्र 20 वर्ष पुत्र अब्दुल कलाम थाना क्षेत्र के ग्राम धंधरीकला निवासी को बाणगंगा चौराहा के पास से 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाये जा रहे है। अपराधियों की जगह केवल जेल है।
मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त ने एक युवती के साथ शारीरिक सम्बंध बनाया और उसे शादी के झांसे के साथ डरा धमकाकर किसी भी तरीके से मामले को खत्म करना चाहता था। किन्तु माँ और बेटी की हिम्मत और इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय की सतर्कता ने युवक को जेल पहुँचा दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय, उ0नि0 सभाजीत मिश्रा, हे0का0 रवि प्रसाद गौड़, का0 सुशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।