एक और दुष्कर्म के आरोपी को शोहरतगढ़ पुलिस ने भेजा जेल, कहा-अपराधी की जगह केवल जेल

एक और दुष्कर्म के आरोपी को शोहरतगढ़ पुलिस ने भेजा जेल, कहा-अपराधी की जगह केवल जेल

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर


शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कन्हैया कुमार तिवारी मय टीम द्वारा थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 171/23 धारा 323,504,506,376 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त को चेतिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। उक्त की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि एसपी अमित कुमार आनन्द और सीओ गर्वित सिंह के निर्देशन में लगातार कार्यवाही की जा रही है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी चांद अली पुत्र मुस्ताक ग्राम बरेनिया थाना शोहरतगढ़ उम्र 24 वर्ष को जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उ0नि0 कन्हैया कुमार तिवारी, का0 अमरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।