शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन में उमर वैश्य समाज संगठन द्वारा भव्य रुप से किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई

शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन में उमर वैश्य समाज संगठन द्वारा भव्य रुप से किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ के राजस्थान अतिथि भवन में उमर वैश्य समाज संगठन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन भव्य रुप से किया गया। नवनिर्वाचित विधायक विनय वर्मा के प्रतिनिधि महेश चंद वर्मा जिला मीडिया प्रभारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों का स्वागत संरक्षक के रूप में शिव शंकर द्वारा माल्यार्पण के साथ किया गया। इस दौरान समाज, संगठन विस्तार एवं होली पर्व की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में सभी को अबीर गुलाल आदि लगाकर होली की बधाई दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर लाल उमर ने की।

कार्यक्रम में प्रमुख़ रूप से समाज के अध्यक्ष कौशल किशोर कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार (एलआईसी) महामंत्री जय प्रकाश उमर, संरक्षक विश्वनाथ उमर, अशोक कुमार, रमाशंकर उमर, राजाराम उमर, युवा राम किशोर उमर, संजय कुमार, राजन कुमार, श्रवण कुमार, शीतल कुमार, विपिन कुमार, सुनील उमर, सुनील उमर, अनिल उमर के साथ महिला मंडल में विजयलक्ष्मी उमर, कोमल उमर, अनीता देवी, माया देवी, सीता देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, रूपा उमर, रश्मि उमर आदि मौजूद रहे।