जाति का प्रमाण पत्र जारी न होने से पीड़ित परेशान, कान्दू जाति प्रमाण पत्र जारी न होने का मामला पहुंचा डीएम के पास, शोहरतगढ़ तहसीलदार पर लगाया मनमानी का आरोप
● शोहरतगढ़ तहसील के तहसीलदार है राजेश प्रताप सिंह

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के गौरा बाजार निवासी सचिन कुमार गुप्ता द्वारा आवेदित कान्दू जाति प्रमाण पत्र (पिछड़ी जाति) तहसील प्रशासन द्वारा निर्गत न किये जाने के मामले को लेकर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय महामंत्री बसंत कुमार गुप्ता की अगुवाई में सभा के मंडलीय व जनपदीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल ने प्रमाण पत्र जारी कराने को लेकर जिला अधिकारी संजीव रंजन के पास मामले को पहुंचा कर प्रमाणपत्र जारी कराने की गुहार लगाई। राष्ट्रीय महामंत्री बसंत कुमार गुप्ता ने जिला अधिकारी को दिये मांग पत्र ने कहा की कान्दू जाति का प्रमाण पत्र जारी न होने से पीड़ित काफी परेशान है। पूर्व के दिनों में परिवार के अन्य सदस्यों का प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। फिर भी तहसील प्रशासन द्वारा आनाकानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया। शोहरतगढ़ तहसील के गौरा बाजार निवासी सचिन कुमार गुप्ता ने कान्दू जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए काफी समय पहले तहसील पर आवेदन किया। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से भी सिफारिश की। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ के समक्ष भी प्रस्तुत किया, लेकिन तहसीलदार ने अनदेखी कर दी। नवम्बर व दिसम्बर माह में ही मामले को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय से चार सदस्य जांच टीम गठित कर स्थलीय जांच करते हुए प्रकरण के निस्तारण का आदेश दिया गया था। लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि तहसील प्रशासन द्वारा पीड़ित को परेशान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पहले भी पत्र जारी कर मामले के निस्तारण के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया जा चुका है। पुनः उन्हें इस पर सख्त हिदायत दी जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सबल, संत कबीर नगर जिला अध्यक्ष विजय कुमार कान्दू, सिद्धार्थ नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, नंदलाल गुप्ता, रामानंद, शिवम कुमार, सचिन कुमार गुप्ता, रामशंकर, सतीश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जब शोहरतगढ़ तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह से उनके सीयूजी नम्बर पर 6 बजकर 39 मिनट पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका नम्बर सम्पर्क से बाहर बता रहा था।