राष्ट्रीय पर्व पर कुमार शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों ने निकाली झांकियाँ, नुक्कड़-नाटक सभा के माध्यम से दहेज प्रथा व नशा के दुष्परिणाम को लेकर फैलाई जागरूकता

राष्ट्रीय पर्व पर कुमार शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों ने निकाली झांकियाँ, नुक्कड़-नाटक सभा के माध्यम से दहेज प्रथा व नशा के दुष्परिणाम को लेकर फैलाई जागरूकता

पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर 

स्थानीय नगर पंचायत के नीबी दोहनी में कुमार शिशु विद्यालय पर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार पाठक  गुरुजी ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय पर्व के अनुक्रम में विद्यालय परिसर में रामायण पाठ का सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा स्कूली बच्चों की झांकी निकाली गई। झाँकी विद्यालय से प्रेम गली, बुधई स्मारक होते हुए विजय चौरसिया के मकान से होकर पुनः विद्यालय पर आ गयी। स्कूली बच्चों द्वारा दहेज प्रथा, नशा उन्मूलन आदि के विरोध में जनजागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। पॉलीथिन के प्रयोग पर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कृष्ण कुमार पाठक, सौरभ गुप्ता, मुकेश कुमार रावत, राजेश कुमार गुप्ता, गोविंद चौरसिया, सोनू निगम व विद्यालय परिवार में सुभम पाठक, सलोनी पाठक, मधु, सुंदरी, दृष्टि, हसनैन, सना आदि मौजूद रहे।