चर्चित बी.डी.सी. उप चुनाव के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटिका में कैद, उप चुनाव में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत बड़े-बड़े दिग्गजों को करनी पड़ी वोटरों की परिक्रमा, 56.62 प्रतिशत हुआ मतदान

पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
कड़ी सुरक्षा के बीच शोहरतगढ़ विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत संख्या 41 का बीडीसी उप चुनाव बड़ा ही रोमांचक रहा, इस उप चुनाव में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समेत बड़े-बड़े दिग्गजों एवं उनके समर्थकों को वोटरों की परिक्रमा करनी पड़ी। चर्चाओं की माने तो एक प्रत्याशी कन्हैयालाल अग्रहरि की माता के निधन के बाद उनकी बहू नीलम अग्रहरि पत्नी कन्हैया लाल अग्रहरि को पुनः प्रत्याशी के रूप में वर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व परिजन समेत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी तथा दलीय पदाधिकारियों समेत एक जाति वर्ग का समर्थन मिला है। और इसी चर्चा को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के एक अन्य उम्मीदवार अनिता पत्नी पिंटू पटेल की बीडीसी पद की उम्मीदवारी कम, ब्लॉक प्रमुख उम्मीवारी के रूप में ज्यादे देखा जा रहा था। यही कारण रहा है रमवापुर के बीडीसी उप चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने जिम्मेदार और राजनीतिक सपोटरों को उतार दिया।
बी.डी.सी. उप चुनाव में क्यों उतरे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि- सम्भावित पिंटू पटेल की जीत का सीधा मायने ब्लाक प्रमुखी चुनाव को लेकर देखा जा रहा था और वर्तमान ब्लाक प्रमुख किसी प्रकार का रिस्क नही लेना चाहते है। ऐसे में चुनावी घेरा बन्दी का सीधा फायदा ब्लाक प्रमुख को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप में उन्हे मिल सकता है। इसलिये उन्हे चुनावी मैदान में उतरना पड़ा? इसके साथ ही पिंटू पटेल के समर्थन में चौधरी सहित अन्य बिरादरी के कई दिग्गज नज़र आये, कि किसी तरह पिंटू पटेल के पक्ष में मतदान कराया जा सके, ताकि ब्लॉक प्रमुख पद को प्रभावित किया जा सके।
हो सकती है बीडीसी सदस्यों की आकस्मिक बैठक?- राजनीति के जानकरों की माने तो रमवापुर नानकार के उपचुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख अपने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर नई रणनीति बना सकते है, ताकि सभी लोगों के साथ विकास के मुद्दे पर बात कर विकास को नई दिशा दिया जा सके। बहरहाल उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं सीओ जयराम के साथ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय समेत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क रही। सकुशल उप चुनाव सम्पन्न हुआ। शाम के बजे के बाद बूथ संख्या 155 प्राथमिक पाठशाला चोडार पर 293 मतदाताओं के सापेक्ष 199 लोगों ने मतदान किया। तो वहीं बूथ संख्या 34 जूनियर हाईस्कूल दक्षिणी (रमवापुर नानकार) पर कुल मतदाता 667 के सापेक्ष 373 मत पोल हुआ और बूथ संख्या 33 जूनियर हाईस्कूल उत्तरी (रमवापुर नानकार) पर 709 मतदाता के सापेक्ष 373 मत पड़े यानी कुल 1669 मतदाताओं के सापेक्ष 945 मत यानी 56.62 प्रतिशत मतदान हुआ।