शोहरतगढ़- पशु चिकित्साअधिकारी जे.एल. चौधरी ने गाँव चौपाल कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्यायें, मौके पर आयें 50 मामलों में त्वरित 30 मामलों का हुआ निस्तारण
शोहरतगढ़ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौडिहवा पकड़ी और टेकनार में आयोजित था गाँव चौपाल कार्यक्रम।

शोहरतगढ़ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौडिहवा पकड़ी और टेकनार में आयोजित था गाँव चौपाल कार्यक्रम।
पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को शोहरतगढ़ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौडिहवा पकड़ी और टेकनार में पशु चिकित्साअधिकारी जेएल चौधरी अध्यक्षता में ग्राम चौपाल लगाई गई। दोनो गांवो के चौपाल में लगभग 50 मामले ग्रामीणों के आए। जिसमे लगभग 32 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष बचे मामलों को जिम्मेदार को जल्द निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
पशुचिकित्सा अधिकारी ने शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि आवास, वृद्धा, विधवा, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। खुले में शौच की बजाए शौचालय का प्रयोग करें। गांवो में सामुदायिक शौचालय बना दिया गया है उसका उपयोग करें। खुले में शौच करने से गांव में गंदगी फैलती है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है। गांव को साफ सुथरा रखें। पशुओं को हरा चारा व पौष्टिक आहार दें तथा समय समय पर निशुल्क स्वास्थ जांच भी कराएं। दूषित नल के पानी प्रयोग करने की बजाए इंडिया मार्का हैंडपंप का जल ही प्रयोग करे। चौपाल में आवास, वृद्धा,विधवा पेंशन व वरासत के मामले को मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान एडीओ एजी गौरव कुमार यादव, ग्राम सचिव राम सिंह, सुमन पटेल, किरन यादव, पूर्ति निरीक्षक रामसेवक यादव, ब्लाक अध्यक्ष जफर आलम, अब्दुल अजीज, सुनील सिंह, रिकू सिंह, सिकंदर यादव, मोहम्मद आसिम उर्फ नैयर, अब्दुल रशीद, लेखपाल विजय कुमार, विजय प्रताप सिंह, आदि लोग रहे।