शोहरतगढ़- बीडीसी उपचुनाव में 556 मत पाकर विजयी हुई नीलम अग्रहरि, प्रतिद्वंदी अनीता पटेल को 321 मतों से किया पराजित, जीत के जश्न के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी० अमित यादव ने नवनिर्वाचित बीडीसी को दी शुभकामनाएं

● बीडीसी उप चुनाव के परिणाम ने सभी कयासों पर लगाई रोक

शोहरतगढ़- बीडीसी उपचुनाव में 556 मत पाकर विजयी हुई नीलम अग्रहरि, प्रतिद्वंदी अनीता पटेल को 321 मतों से किया पराजित, जीत के जश्न के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि इंजी० अमित यादव ने नवनिर्वाचित बीडीसी को दी शुभकामनाएं

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

आखिरकार शोहरतगढ़ विकास खण्ड के रमवापुर नानकार और चोडार अंतर्गत क्षेत्र पंचायत संख्या 41 पर हुए उप चुनाव के परिणाम ने सभी कयासों पर रोक लगा दी। बीडीसी पद की प्रत्याशी रही नीलम अग्रहरि पत्नी कन्हैया लाल अग्रहरि ने 556 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी अनीता पटेल को 321 मतों से पराजित कर दिया।


बीडीसी प्रत्याशी नीलम अग्रहरि (कन्हैयालाल अग्रहरि) को बूथ संख्या 155 प्राथमिक पाठशाला चोडार से 26 मत, अनीता पटेल (पिन्टू पटेल) को 34 मत, सोनिया यादव (उमेश यादव) को 132 मत मिले, जबकि 1 अन्य प्रत्याशी को 3 मत मिले, जिसमें 4 मत अबैध पाये गए। तो वहीं बूथ संख्या 34 जूनियर हाईस्कूल दक्षिणी (रमवापुर नानकार) नीलम अग्रहरि (कन्हैयालाल अग्रहरि) को बूथ संख्या 155 प्राथमिक पाठशाला चोडार से 269 मत, अनीता पटेल (पिन्टू पटेल) को 103 मत, सोनिया यादव और 1 अन्य प्रत्याशी का खाता नही खुला, जबकि 1 मत अबैध पाये गए और साथ ही बूथ संख्या 33 जूनियर हाईस्कूल उत्तरी (रमवापुर नानकार) पर नीलम अग्रहरि (कन्हैयालाल अग्रहरि) को बूथ संख्या 155 प्राथमिक पाठशाला चोडार से 261 मत, अनीता पटेल (पिन्टू पटेल) को 100 मत, सोनिया यादव और 1 अन्य प्रत्याशी का यहाँ भी खाता तक नही खुला, जबकि 12 मत अबैध पाये गए। इस प्रकार नीलम अग्रहरि पत्नी कन्हैयालाल अग्रहरि को कुल 556 मत, अनीता पटेल पत्नी पिन्टू पटेल को 237,  सोनिया यादव माता उमेश यादव को 132 और 1 अन्य प्रत्याशी को मात्र 3 मत मिले जबकि 17 मत अबैध पाए गए।


बताते चले कि इस उप चुनाव को कतिथ रूप से ब्लॉक प्रमुखी चुनाव के रूप में देखा जा रहा था, इसलिए अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कई हस्तियों को मैदान में उतरना पड़ा, लेकिन वर्तमान ब्लॉक प्रमुख परिजन के राजनीतिक दांव पेंच और कन्हैयालाल की जीत ने सभी कयासों पर रोक लगा दी। बीडीसी के उपचुनाव को लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने नवनिर्वाचित बीडीसी नीलम अग्रहरि को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा कि यह जीत गांव के एकता औऱ संगठन की है। गाँव की जनता ने बाहरी प्रत्याशी को नकार दी है।