शोहरतगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहार शब-ए- बारात, होली पर्व को लेकर इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रहरी के साथ की गयी मीटिंग, दिए निर्देश

शोहरतगढ़ थाना परिसर में आगामी त्योहार शब-ए- बारात, होली पर्व को लेकर इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रहरी के साथ की गयी मीटिंग, दिए निर्देश

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने थाना परिसर में ग्राम प्रहरी के साथ आगामी त्यौहार सब-ए-बारात, होली के दृष्टिगत गांव का माहौल, आपसी सौहार्द, त्योहार में आने वाली समस्याओं के बारे में वार्ता किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी ग्राम प्रहरी अपने अपने गांव में निरंतर भ्रमण सील रहकर सजग रहे व गांव में भ्रमण शील रहकर होलिका स्थानों पर जरूर जाएं व अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर ध्यान दें जिससे कि त्यौहार सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी पर्व को लेकर उच्च अधिकारियों की नज़रे हमेशा बनी हुई है, त्यौहार में खलल डालने वाले को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा।