शोहरतगढ़ कस्बे से संचालित होने वाले सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी (NGO)सदस्य करन श्रेया ने मेरठ जिले में रक्तदान कर बचाई मरीज की जान, नेक कार्य की लोगों ने की सराहना

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ कस्बे से संचालित संस्था सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओ ने उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रक्तदान करके मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की है। सुभारती अस्पताल मेरठ में भर्ती परतापुर गांव निवासी मालती देवी का ऑपरेशन होना था।मरीज को एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। जरूरतमंद मरीज को कहीं खून का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। मरीज के परिजनों ने सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोईज खान को सूचना दी। प्रबंधक ने कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया के माध्यम से साथियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया। संपर्क के दौरान बीएससी नर्सिंग स्टाफ करन श्रेया को सूचना मिली। सामाजिक कार्यकर्ता करन श्रेया ने तत्काल सुभारती अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पहुंचकर मरीज को एक यूनिट रक्तदान किया।मरीज को आगे भी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोईज खान ने अपने संस्था के सदस्य करन श्रेया के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है। करन श्रेया ने निस्वार्थ रूप से मानवता व सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल पेश की है। संस्था का उद्देश्य है कि समाज की मदद व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।