गड़ाकुल स्थित कैम्प कार्यालय पर होली पर्व को लेकर निवर्तमान चैयरमैन बबिता की अगुवाई में सौरभ गुप्ता ने बुलाई बैठक, बनाई रणनीति

गड़ाकुल स्थित कैम्प कार्यालय पर होली पर्व को लेकर निवर्तमान चैयरमैन बबिता की अगुवाई में सौरभ गुप्ता ने बुलाई बैठक, बनाई रणनीति

पर्दाफाश न्यूज टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

गड़ाकुल स्थित कैम्प कार्यालय पर होली पर्व को लेकर निवर्तमान चैयरमैन बबिता की अगुवाई में एक बैठक बुलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने कहा कि पूर्व की भाँति इस वर्ष भी परंपरागत रूप से होली पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी 8 मार्च 2023 को मेरे निजी आवाज से श्रीरामजानकी मंदिर पर पूजा अर्चना करके पूर्व निर्धारित मार्गो से होली का शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने रंगों के पर्व को बेहतर तरीके से मनाने के लिए नगर वासियों से अपील किया है कि वे 8 मार्च को प्रातः 9ः00 श्रीरामजानकी।मंदिर में उपस्थित होकर शोभा यात्रा में शामिल हो, जिससे शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण मे पर्व को सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान अध्यक्ष पुत्र अमित गुप्ता, विशुनदेव तिवारी, संकटा प्रसाद, परमानंद मिश्रा, गोविन्द गुप्ता, संजू पांडे, सोनू निगम, सौरभ मद्धेशिया, घनश्याम गुप्ता, वीरेन्द्र मोदनवाल, राजेश कसौधन, गोलू पासवान, धर्मेन्द्र अग्रहरी आदि मौजूद रहे।