पर्व को लेकर स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट, कस्बा समेत विभिन्न चौराहों पर किया पैदलगस्त, कहा- "ड्रोन कैमरे की निगरानी में मनाया जाएगा होली व सब ए बरात त्यौहार" - इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ आगामी त्यौहार सब ए बारात व होली को सुरक्षित व संरक्षित माहौल में पारस्परिक प्रेम व भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक तरीके से मनाने के लिए एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, सीओ जय राम, एसएसबी 43 वी वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट यशवंत कुमार, उपनिरीक्षक मनीष लाथर, उपनिरीक्षक माधव गुप्ता आदि के साथ गड़ाकुल तिराहा, राम जानकी मंदिर, गोलघर, पुलिस बूथ, भारत माता चौक, रमजान गली, प्रेम गली व संपूर्ण शोहरतगढ़ कस्बे में भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने व हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि आगामी त्योहारों को सम्पन्न कराने के लिए पुलिस तैयार है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में नही बक्सा जाएगा।