शोहरतगढ़ कस्बे में धूमधाम से निकाली गई भगवान खाटूश्याम जी की निशान यात्रा, यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने उड़ाये अबीर व गुलाब, भक्ति धुन में थिरके श्रद्धालु

● 14वें शोभायात्रा में पूजन अर्चन के बाद करीब 251 ध्वज हाथों में लिए चल रहे थे महिला व पुरुष श्रद्धालु।

शोहरतगढ़ कस्बे में धूमधाम से निकाली गई भगवान खाटूश्याम जी की निशान यात्रा, यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने उड़ाये अबीर व गुलाब, भक्ति धुन में थिरके श्रद्धालु

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शनिवार को शोहरतगढ़ कस्बे में खाटूश्याम भगवान की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। निशान यात्रा में ध्वज लिए श्रद्धालु भक्ति की धुनों पर थिरकते चल रहे थे। निशान शोभायात्रा में करीब 251 ध्वज हाथों में लिए महिला व पुरुष श्रद्धालु चल रहे थे। श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर से पूजा अर्चन के बाद निकाली गई, निशान यात्रा गोलघर, भारत माता चौक के रास्ते प्रेम गली होते हुए मेन रोड पुलिस पिकेट से पुनः वापस आकर रूंगटा गली गोलघर से होते हुए राजस्थान अतिथि भवन में समाप्त हो गयी। निशान यात्रा में आये श्रद्धालुओं को साफा बांधकर उनका हौसला बढ़ाया गया डीजे के मधुर धुन और भक्ति संगीत के बीच खाटू श्याम बाबा का डोला चल रहा था। भांगड़े की धुन पर हर कोई थिरक रहा था। साथ ही लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा रहे थे। कार्यक्रम में बच्चों की उपस्थिति भी लोगों के बीच खूब वाहवाही लूट रही थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश मित्तल ने कहा कि श्याम बाबा का 14वां निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। साथ ही कहा कि निशान यात्रा के ही दिन श्याम बाबा का विशाल जागरण किया जाता हैं, जिसमें हजारों श्रद्धालु अपनी अरदास बाबा के दरबार मे लगाते है।

रवि अग्रवाल ने कहा कि सनातन संस्कृति में ध्वज को विजय का प्रतीक माना जाता है। श्रीश्याम बाबा के महाबलिदान शीशदान के लिये उन्हें निशान चढ़ाया जाता है, जिसमे उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्रीकृष्ण को दे दिया था। कार्यक्रम को लेकर निवर्तमान चैयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, नितेश मित्तल ने श्याम बाबा की महिमा को लेकर विस्तार से अपनी बात कही।


इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश मित्तल, रवि अग्रवाल, नीलू रूंगटा, भजन गायक पंकज निगम, निवर्तमान सुनील शर्मा, मुकेश पोद्दार, मयंक पोद्दार, सौरभ बोरा, निशांत अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, अमित अग्रवाल, हीरालाल, तुसार अग्रवाल, अमित खेतड़ीवाल, उमा अग्रवाल, मीना बुबना, रूपम अग्रवाल, रेनू मित्तल, ज्योति मित्तल, संजय मित्तल, रवि दालान, यशी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चंदा मित्तल, शिवांगी, सोनू निगम, दीपक कौशल, शिवपूजन वर्मा, महेश कसौधन, पंकज श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, गोलू पासवान, विकास त्रिपाठी, छोटकू तिवारी, मेजर सिंह चौहान, बाबा राकेश तिवारी, राधेश्याम देववंशी, घनश्याम गुप्ता, हरीश शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय मय फोर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजकों और श्रद्धलुओं ने उन्हें भी साफा बांधकर उन्हें सम्मानित किया।