शोहरतगढ़ श्याम महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहा बाबा का दरबार, सैकड़ो लोगों ने बाबा के दरबार मे लगाई हाजिरी

पर्दाफ़ाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ कस्बे में बीती रात्रि 14वाँ श्याम महोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। श्याम बाबा की मनमोहक सजावट सभी को अपने तरफ आकर्षित कर रही थी। श्रद्धालुओं कतारबद्ध तरीक़े से बाबा के दरबार मे हाज़िरी लगा रहे थे। पंकज निगम और मनीष भट्ट की जुगलबन्दी आयो रे सवारियां सरकार.... सहित अनेक गीत पर लोग थिरकने पर मजबूर हो गए थे। पंकज निगम (गोण्डा) ने गणेश वंदना एवं प्रार्थना से अपने भजनों की शुरुआत की। कीर्तन भजन संध्या में श्रोता अपने आप को थिरकने से नही रोक पाए। श्याम महोत्सव में कलाकार पंकज निगम (गोण्डा) मनीष भट्ट (मुंबई) सहित कलकत्ता से आये दोनों भाई अमोल शुभम की शानदार प्रस्तुतियां लोगों के बीच आकर्षक का क्रेंद्र बनी रही। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। कार्यक्रम को व्यवस्थित और भव्य करने के हर सम्भव प्रयास किये गए थे।
इस दौरान सेवादार रवि अग्रवाल, नीलू रूँगटा, सुनील शर्मा समेत सतीश मित्तल, सुनील शर्मा, मुकेश पोद्दार, मयंक पोद्दार, सौरभ बोरा, निशांत अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, शुभम शर्मा, अमित अग्रवाल, हीरालाल, तुसार अग्रवाल, अमित खेतड़ीवाल, उमा अग्रवाल, अमृता रूँगटा, चारू रूँगटा, कृषा रूँगटा, मीना बुबना, रूपम अग्रवाल, रेनू मित्तल, ज्योति मित्तल, संजय मित्तल, रवि दालान, यशी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, चंदा मित्तल, शिवांगी, सोनू निगम, दीपक कौशल, शिवपूजन वर्मा, महेश कसौधन, पंकज श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, गोलू पासवान, विकास त्रिपाठी, छोटकू तिवारी, मेजर सिंह चौहान, बाबा राकेश तिवारी, राधेश्याम देववंशी, घनश्याम गुप्ता, हरीश शर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।