दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव में स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, नृत्य, नाटक, गीत के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा,- अपनी लोकप्रियता की तरफ बढ़ रहा है पीपीएस महोत्सव

दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव में स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, नृत्य, नाटक, गीत के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा,- अपनी लोकप्रियता की तरफ बढ़ रहा है पीपीएस महोत्सव

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ कस्बे मे स्थिति पीपीएस पब्लिक स्कूल मे दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को समापन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा- यह खुशी की बात है कि पीपीएस पब्लिक स्कूल गड़ाकुल शोहरतगढ़ परिसर में पीपीएस महोत्सव का आयोजन हुआ है।

इस महोत्सव में उमड़ा लोगों का हुजुम दर्शता है कि यह महोत्सव दिनों दिन लोकप्रिय की ओर बड़ रहा हैैै। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और सांसद ने कहा कि अगर मै दुबारा कार्यकाल मे आया तो पीपीएस स्कूल को पांच लाख रुपये का अनुदान दूगा। विशिष्ट अतिथि डा.पवन मिश्रा, कौशैलेन्द्र मणि त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जोगिया ने कहा कि पीपीएस स्कूल की छात्र-छात्राएं हर एक क्षेत्र में आगें बढ़कर अपने साथ साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेगी।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्धारा बैज लगाकर, माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतित डांस कुर्ता पैजामा, झुमका गिरा रे, जिस देश में गंगा रहता है छात्र/छात्राओं सुमेरा,अनन्या गिरी, आशिंका रावत, अनन्या जायसवाल, पलक, एंजल, सुप्रिया, महिमा, लक्ष्मी, रिशम् वर्मा, मंयक, सवेच्छा, अदीबा, वैष्णवी, प्रतीक, युवराज, बृजेश, विनय शर्मा, अमर, शुभम,काव्या, सानवी, सचि, सदफ, वासु, किशन, अजीम, शिवा, अर्पित, बृजेश, रहीम, जुनेद, नैतिक, मयंक, प्रखर,उमंग, अमन, अभिषेक ,सत्यम, असीम, आयुष व देश भक्ति नाटक अभय,अदीप,अभिजीत, विशाल, आकाश, वरुण,पंकज, शुभम, विकास, सुनील,गीत वो राधा तेरे विना मै हूँ आधा,आकांक्षा, कविता आदि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इमरान खान,जयश्री  ने किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई शोहरतगढ़ के पदाधिकारियों को भी अध्यक्ष राकेश तिवारी, महामंत्री मुस्तन शेरुल्लाह की उपस्थिति में सभी पत्रकारों को बैज लगाकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया, इस दौरान पत्रकारों को भी मोमेंटो भेंट किया गया।

इस दौरान सांसद जगदम्बिका पाल, कौशैलेन्द्र त्रिपाठी, डा.पवन मिश्रा,सूर्य प्रकाश पाण्डेय(पहलवान), रामविलास यादव, रवि अग्रवाल, अमित गुप्ता, सोनू निगम, गोपाल फौजी, संतोष पासवान, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, रवि सिंह,अमित गुप्ता, दधिचि, उपेन्द्र शुक्ला, पप्पू यादव, जगतनारायण, महेंद्र यादव, मोहम्मद मुख्तार, अरविंद अग्रहरि,संरक्षक राम अचल श्रीवास्तव, कृष्ण देव मिश्र, प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य सूर्यकान्त उपाध्याय, अध्यापक कैलाश पाठक, पंकज, श्रवण, दिनेश, राकेश, विजय चौधरी, सिराज अली, राहुल चौधरी, शुभम, अर्जुन चौधरी व अध्यापिका  रीना श्रीवास्तव, रेनू वर्मा, सविता वर्मा, पूनम, फिरदौस बानो, सुनीता, अर्चना, सौम्या ,पुष्पा, सृष्टि, कोमल आदि लोग मौजूद रहे।