पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को लेकर शोहरतगढ़ पुलिस ने किया पैदल गश्त, हटवाया अतिक्रमण

पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को लेकर शोहरतगढ़ पुलिस ने किया पैदल गश्त, हटवाया अतिक्रमण

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के भारत नेपाल सीमा के समीपवर्ती क्षेत्रों में एसएसबी के साथ शोहरतगढ़ पुलिस ने फोर्स के साथ पेट्रोलिंग किया साथ ही क्षेत्र के खुनुवा बाजार, कोटिया बाजार व कस्बा शोहरतगढ़ में पुलिस बूथ, इक्कावन तिराहा, प्रेम गली, रमजान गली, सब्जी मंडी, भारत माता चौक, गोलघर में पैदल गस्त कर सड़क पर लगे अतिक्रमण को हटवाया है।


उक्त के सन्दर्भ में इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने व आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पैदल गश्त किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पैदल गश्त के दौरान आम जनमानस को आपस में प्रेम सौहार्द बनाये रखने हेतु शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस प्रशासन के सहयोग की भी अपील की गयी । कोविड महामारी से बचाव हेतु नियमो का पालन व मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया व संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की गई व वाहन चालकों को यातायात नियमो के पालन हेतु अवगत कराया गया व संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की गई व वाहन चालकों को यातायात नियमो के पालन हेतु अवगत कराया गया।