चर्चित स्टेशन रोड वाली घटना में शोहरतगढ़ पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग

चर्चित स्टेशन रोड वाली घटना में शोहरतगढ़ पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, CCTV फुटेज से मिले अहम सुराग

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ गर्वित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मंगलवार को उ0नि0 रमाकान्त यादव मय टीम द्वारा थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 95/23 धारा 147, 323,504, 506, 307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण को अगया गांव के पास से सुभम उपाध्याय पुत्र पुरूषोत्तम उपाध्याय उम्र करीब 20 वर्ष निवासी खरगवार थाना शोहरतगढ़, दयाशंकर गौड़ पुत्र गनेश्वर गौड़ उम्र 21 वर्ष निवासी खरगवार थाना शोहरतगढ, दीपक गुप्ता पुत्र जुग्गीलाल गुप्ता उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी गड़ाकुल वार्ड नं 08, थाना शोहरतगढ से समय 11.05 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उ0नि0 रमाकांत यादव, हेका0 श्याम बहादुर चौहान, का0 राजकमल यादव,का0 अभिषेक यादव, का0 अजय यादव आदि मौजूद रहे।