स्कूली बच्चों ने ग्राम प्रधान के साथ निकाली स्कूल चलो, संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली, चिल्हिया इंस्पेक्टर बजी रहे मौजूद

स्कूली बच्चों ने ग्राम प्रधान के साथ निकाली स्कूल चलो, संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली, चिल्हिया इंस्पेक्टर बजी रहे मौजूद

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

बीआरसी शोहरतगढ़ क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बाजार के बच्चो ने सोमवार को स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। गांव में भ्रमण करते हुए लोगों से बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने व बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने के प्रति जागरूक किया गया।

विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बाजर मे प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे विद्यालय के बच्चों ने हाथों में जागरूकता बैनर लिए सुबह से ही कतार में खड़े थे।स्कूल चलो व संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान की रैली को थानाध्यक्ष चिल्हिया शिवधारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बच्चों ने पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की, घर-घर शिक्षा का दीप जलाएं, आओ स्कूलों में नामांकन कराएं आदि नारों के बीच रैली प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करती रही। जगह-जगह ग्रामीणों को शिक्षा व स्वच्छता के प्रति संदेश भी दिया गया।ग्राम प्रधान पंकज चौबे  ने कहा कि स्कूल चलो अभियान चल रहा है, सभी लोग शिक्षा के महत्व को समझें और अपने बच्चों का नामांकन कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरा बाजार में कराएं। संचारी रोग नियंत्रण के लिए सभी लोग सफाई पर ध्यान दें। गंदा पानी अथवा गंदगी एकत्रित न होने दें। स्वच्छ पानी पिएं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।गांव व चौराहों में भ्रमण करने के बाद रैली वापस स्कूल प्रांगण में आई, जहां पर आयोजित गोष्ठी में दोनों महत्वपूर्ण अभियान पर वक्ताओं ने बृहद रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर थानाध्यक्ष चिल्हिया शिवधारी, ग्राम प्रधान पंकज चौबे, प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह, अभय यादव, वेद प्रकाश,इमामुद्दीन,प्रदीप पाठक, सुमित पाण्डे य, सुशीला, रामचंद्र, रसोइया व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।