जातिप्रथा की समाप्ति और जाति मुक्त समाज के निर्माण के लिए अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निकाली गयी दो दिवसीय पदयात्रा

जातिप्रथा की समाप्ति और जाति मुक्त समाज के निर्माण के लिए अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निकाली गयी दो दिवसीय पदयात्रा

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

जातिप्रथा की समाप्ति और जातिमुक्त समाज के निर्माण के लिए अम्बेडकर जयंती के अवसर पर दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत की गयी। गुरुवार को बढ़नी ब्लाक के ग्राम भरौली से सामाजिक कार्यकर्ता दीनानाथ के नेतृत्व में पदयात्रा शाम को शोहरतगढ पहुंची। जातीय संगठनों पर प्रतिबंध की मांग के समर्थन में लोगों को जागरूक किया गया। पदयात्रा पर निकले यात्रियों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किए गए जाति मुक्त भारत के वादे को याद दिलाने के लिए तीन वर्ष पहले 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर जाति मुक्त हिंदुत्व अभियान शुरू किया गया था। इसी क्रम में लोगों को जाति मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूक करने हेतु पदयात्रा का आयोजन किया गया है। पदयात्रा भरौली से प्रारंभ होकर ढेबरूआ, तुलसियापुर चौराहा, सिसवा, गणेशपुर और बाणगंगा होते हुए शोहरतगढ पहुंची। शोहरतगढ मे भारत माता चौक पर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पुनः शुक्रवार की सुबह यात्रा शोहरतगढ से जिला मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी जहां 8 सूत्रीय संकल्प लेकर पदयात्रा कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता सुनील केसी, होली प्रसाद, विजय, दिलीप, अर्जुन, मनोज कुमार, राम जी, अमरनाथ, रमेश, आदि लोग मौजूद रहे।