विभागीय उदासीनता के कारण कीचड़ व गड्ढा युक्त हुआ शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत महथा बाजार स्थित श्मशान घाट लेदवा मार्ग

● शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में श्मशान घाट लेदवा जाने वाली सड़क कीचड़मय व गड्ढे में तब्दील शव ले जाते समय लोग परेशान

विभागीय उदासीनता के कारण कीचड़ व गड्ढा युक्त हुआ शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत महथा बाजार स्थित श्मशान घाट लेदवा मार्ग

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महथा में स्थित श्मशान घाट लेदवा जाने के लिए बनी सड़क कीचडमय व गढ्ढो में तब्दील हो गई है। स्थिति यह है इस सड़क से गुजरना खतरे से खाली नहीं  है  बानगंगा मुख्य नहर से श्मशानघाट लेदवा तक  सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इस सड़क से क्षेत्र के लोग जब श्मशानघाट पर पैदल शव लेकर जाते है तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह है कि क्षेत्र के ग्रामीणों को इस सड़क से चलना दूसवार हो गया है. ग्रामीणों का कहना है मोटरसाइकिल, साईकिल से चलना  मुश्किल है गड्ढे ही गड्ढे बैलेंस बिगड़ा तो दुर्घटना होना तय बरसात हो जाने से सड़क पूरी तरह पानी भर गया जिससे कई बाइक सवार गड्ढों के कारण गिरकर चोटिल हो चुके हैं।

रवि अग्रवाल चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़ ने बताया की मैं श्मशान घाट लेदवा जाने वाली सड़क को बनवाने के लिए विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा जी से मांग करूंगा कि जल्द से जल्द यह सड़क बनवाया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को श्मशान घाट पर जाने में कठिनाइयों ना झेलनी पड़े।

भारतीय मानवाधिकार जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर राजेन्द्र प्रसाद उर्फ नीलू रुंगटा ने बताया हिंदू समाज के लोग श्मशान घाट लेदवा पर मृत्यु उपरांत लाया जाता है सबको हिंदू रीति रिवाज के अनुसार लेदवा श्मशानघाट लेदवा पर जलाया वा दफनाया जाता है लेकिन इस समय यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है इस सड़क को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग करता हूं कि यह सड़क जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे श्मशान घाट लेदवा पर शव को पैदल ले कर जाने में लोगों को परेशानियां ना झेलनी पड़े।

पूर्व प्रधान व पीजी कालेज शोहरतगढ़ के छात्र संघ अध्यक्ष रहे चुके श्याम सुन्दर चौधरी ने बताया यह सड़क बनाया जाना आवश्यक है लोग श्मशान घाट लेदवा पर अक्सर आते जाते हैं लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

समाजसेवी शान्ति नारायण त्रिपाठी उर्फ पप्पू बाबा ने बताया कि लेदवा श्मशान घाट पर शव को पैदल ही सबको लेकर आते हैं । क्षेत्र के लोग जब शव को लेकर घर से ही पैदल श्मशान घाट पर आते हैं लेकिन इस समय श्मशान घाट लेदवा पर आना काफी दुश्वारियां झेलना पड़ता है क्योंकि यह सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए सड़क बनवाने के लिए शासन प्रशासन सांसद विधायक से मांग करता हूं कि शव को पैदल ले जाते समय हो रही परेशानियों को देखकर सड़क बनवा कर परेशानियों को दूर किया जा सके।

युवा समाजसेवी अरविन्द भारती ने बताया कि बानगंगा मुख्य नहर से श्मशान घाट लेदवा की सड़क मुख्य रूप से महथा, लेदवा, गजहड़ा आदि गांव के लोगों को तहसील मुख्यालय या जिला मुख्यालय जाने के लिए एकमात्र सड़क है। महथा बाजार रेलवे अंडरपास के सड़क पर पानी भरे रहने से मड़वा रेलवे समपार फाटक से घूम कर लोगों को जाना पड़ता है जो मुख्य रूप से टूट चुकी है इस सड़क से लोगों को श्मशान घाट लेदवा पर भी आना जाना रहता है जब लोग शव को लेकर पैदल आते हैं तो उनकी काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है सांसद विधायक से मांग करता हूं कि जनता की परेशानियों को देखते हुए यह सड़क बनवाया जाए जिससे लोगों को श्मशान घाट लेदवा आने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद आसिम उर्फ नैयर ने बताया कि मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका निर्माण होना अतिआवश्यक है, आये दिन लोगों के चोटहिल की सूचना मिलती रहती है। जानकारों की माने तो उक्त सड़क को जिला पंचायत निधि से बनवाया गया था, जो आज अपनी बदनसीबी पर आंसू बहा रहा है।

परसिया, छतहरा, जमुनी, रेहरा, अगया, नकथर, कोइरिडीहा, मड़वा, नीबी दोहनी, गड़ाकुल, लौसा, दहियाड़, चिल्हिया, पकड़ी, नौडिहवा आदि ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि सांसद विधायक से मांग की है कि शमशान घाट लेदवा जाने वाली जर्जर सड़क को बनवाया जाए जिससे शव को ले जाने में परेशानी ना हो होने पाए।