शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के पहल से वापस हुई 167 लोगों के विरुद्ध एसडीएम न्यायालय में प्रेषित पुलिसिया कार्यवाही, 167 लोगों के खिलाफ 107/116 पुलिसिया कार्यवाही से विधायक विनय वर्मा हुये नाराज, एसपी को लिखा पत्र
● विधायक विनय वर्मा की मेहनत लाई रंग, बिना कार्यवाही के वापस हुई पत्रावली, कहा- बेवजह लोगों को न करें परेशान

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
आगामी पर्व को लेकर शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा की गई 107 / 116 की कार्रवाई से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा नाराज दिखे और एसपी को पत्र लिख डाला। उन्होंने लिखा कि शोहरतगढ़ पुलिस बिना तपतीस के ही 167 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है, जो प्रथम दृष्टया गलत है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को संबोधित पत्र में लिखा कि,- मेरे विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के शोहरतगढ़ बाजार में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न करवाने के नाम पर शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय जी ने दोनों समुदायों के 167 लोगों के खिलाफ 107/116 की नोटिस जारी किया है। जबकि उसमें कुछ लोग विदेश हैं, कुछ तीर्थयात्रा पर हैं, कुछ मुम्बई व दिल्ली हैं। इसके अलावा उसमें नाबालिग, छात्र, मजदूर, व्यापारी, संभ्रांत लोग व बीमार व्यक्ति भी हैं। एसएचओ महोदय बिना उक्त व्यक्तियों के बारे में यथास्थिति की जांच किए कुछ लोगों के कहने पर सभी के खिलाफ नोटिस जारी कर दिए हैं, जो कि सर्वथा असंवैधानिक है। शोहरतगढ़ बाजार में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटे, इसका प्रयास पुलिस प्रशासन करें। लेकिन इसके लिए बिना मतलब लोगों को नोटिस जारी करना ग़लत है। अगर शोहरतगढ़ में त्यौहार के दौरान कोई गड़बड़ होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शोहरतगढ़ एसएचओ पंकज कुमार पाण्डेय जी की होगी।उक्त के संदर्भ में एसडीएम प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जो 167 लोगों की सूची मिली थी, उसमें कुछ नामों पर आपत्ति की गई थी, नाम संशोधन हेतु पुनः पूरी पत्रावली वापस भेज दी गयी, वर्तमान समय मे प्रश्नगत पत्रावली पर कोई कार्यवाही नही होगी।