धनउगाही मामले में एक दूसरे के पूरक है स्वास्थ्य अधिकारी? वीडियो के वायरल होने से सम्बन्धित जांच के परिणाम की शोहरतगढ़ विधायक ने मांगी जानकारी

पर्दाफाश न्यूज़ टीम
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर
मंगलवार को शोहरतगढ़़ विधायक विनय वर्मा ने सीडीओ को पत्र लिखकर गत दिनों सीएमओ के धन के लेनदेन सम्बन्धी वीडियो के वायरल होने से सम्बन्धित जांच के परिणाम की जानकारी मांगी है। पत्र में उन्होंने कहा कि आज समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से पता चला है कि डिप्टी सीएमओ डा0 बी0एन0 चतुर्वेदी व नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा0 एम0एम0 त्रिपाठी ने सीएमओ के ऊपर धन के लेनदेन सम्बन्धी गम्भीर आरोप लगायें हैं। जो कि जनपद के लियें बेहद ही शर्मनाक है। इसके बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार के नेतृत्व में इस गम्भीर प्रकरण की जांच टीम गठित किया है। विधायक ने आरोप लगाया कि चार दिन बीत गये हैं लेकिन जांच में क्या हुआ, उक्त जानकारी किसी को नहीं है। जबकि सब कुछ एक दम स्पष्ट है। उन्होंने मांग किया कि स्वास्थ्य विभाग के इन तीनों जिम्मेदार अधिकारियों का अपने जिले से हटना नितान्त आवश्यक है और अगर कोई उच्चाधिकारी उन तीनों में से किसी भी अधिकारी की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उनकी मदद कर रहा हो तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।