शोहरतगढ़ में हर्षोल्लास के मनाया गया शस्त्र पूजन कार्यक्रम, कार्यक्रम में सांसद पाल समेत चैयरमैन उमा अग्रवाल ने भी लिया हिस्सा, सांसद पाल ने कहा,- इस जुलूस में शामिल होकर मुझे जिस ऊर्जा का अनुभव होता है मैं उसे महसूस कर सकता हूँ परिभाषित नही कर सकता !

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर
शरदीय नवरात्रि के विजय दशमी यानी मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन के बाद संघ पदाधिकारियों द्वारा बौद्धिक कार्यक्रम को संबोधित किया गया। शस्त्र पूजन कर संघ विचारधारा के पदाधिकारियों के साथ सांसद जगदंबिका पाल, शोहरतगढ़ चैयरमैन उमा अग्रवाल, चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, राजकुमार मोदनवाल, अनूप कसौधन के साथ हिन्दू धर्म प्रेमी जनों ने हाथ में पूजित शस्त्र लेकर गगनभेदी नारो व जयघोष, ढोल, डीजे आदि के साथ निर्धारित मार्गों जैसे रामजानकी मंदिर से निकलकर कर गड़ाकुल, तिरंगा तिराहा से पुनः वापस आकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मार्ग, नगर पंचायत कार्यालय मार्ग, गोलघर, भारत माता चौक, प्रेमगली, इक्कावन चौराहा, नीबी दोहनी, रजिस्ट्री ऑफिस मार्ग से वापस आकर पुलिस पिकेट के रास्ते पुनः रामजानकी मंदिर पहुँचे, जहाँ से कार्यक्रम का समापन हो गया।
कार्यक्रम को लेकर सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि आज पूरे देश में विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिस तरह से भगवान राम ने रावण का वध किया है, वह इस बात का प्रतीक है कि उन्होंने अन्याय को समाप्त करके न्याय की स्थापना की है। यह कार्यक्रम असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि 69 वर्ष पूर्व आरआरएस के स्व० रघुनाथ जायसवाल जी ने बुराई से अच्छाई पर जीत के प्रतीक के रूप में विजय दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम की नींव रखी थी वह वर्ष 1954 से निरन्तर चलता रहा है। यह कार्यक्रम लोगों में ऊर्जा का स्त्रोत के साथ सुरक्षा का संकेत देता है।
कार्यक्रम को लेकर दुर्गापूजा संचालन समिति के संचालक राजकुमार मोदनवाल ने कहा कि संघ द्वारा आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पाधिकारियों को सुनने का मौका मिलता है, जो नई पीढ़ी को ऊर्जा देने का कार्य करती है। चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि विजय दशमी पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। परंपरागत तरीके से आगे भी यह त्यौहार और भी भव्य तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विजय दशमी पर्व के उपलक्ष्य में सांसद पाल जी ने मंदिर कमेटी को 5 लाख रुपये का सहयोग दिया है।
कार्यक्रम को संघ के किशोरी लाल गुप्ता, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस दौरान रामसेवक गुप्ता, सतीश मित्तल, नीलू रूँगटा, शैलेन्द्र कौशल, मनोज गुप्ता, महेश गुप्ता, संजय कौशल, राजू बाबा, सुरेश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, कौशल किशोर उमर, केसी पुरी, दिनेश कुमार, अनिल अग्रहरी, सतीश वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, शिवशंकर अग्रहरी, अवधेश आर्या, शिवरतन कन्नौजिया, बबलू गौड़, सोनू निगम, पूर्व प्रधान श्याम सुन्दर चौधरी, दुर्गेश तिवारी, प्रेम आर्या, राजेश आर्या, सतीश खेतान, ऋषि वर्मा, मनोज तिवारी, श्याम रूँगटा, संतोष पासवान, संजय पाण्डेय, नंदू गौड़ समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, सीओ अरुण कान्त सिंह के साथ कई प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय अपनी पुलिस टीम के साथ मुस्तैदी से जुटे रहे।