शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकड़ी में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी समस्याएँ, केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं की दी जानकारी

● सामाजिक संस्था ने बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह के बिरुद्ध फैलाई जागरूकता, दिलाई शपथ

शोहरतगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पकड़ी में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में अधिकारियों ने सुनी समस्याएँ, केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं की दी जानकारी

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शुक्रवार को शोहरतगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पकड़ी में गाँव की समस्या गाँव में समाधान करने हेतु ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीओ पंचायत मोहन लाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई ब्लॉक स्तरीय योजनाओं अनेक प्रकार की जानकारी दी। चौपाल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राशनकार्ड, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान कार्ड समेत ग्राम विद्दुतिकरण, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना, किसान सम्मान निधि, व्यक्तिगत शौचालय, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आदि योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।


साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती सुमन पटेल ने मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों के साथ लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि खुले में शौच की बजाए शौचालय का प्रयोग करें, केंद्र और प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर सजग है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव रामसिंह ने मनरेगा, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड समेत स्वास्थ्य सम्बन्धी विभिन्न जानकारियां दी। एडीओ पंचायत समाजकल्याण के प्रमोद कुमार ने वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंसन, अभ्युदय योजना, शादी अनुदान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पेंसन योजनाओं में आ रही समस्याओं जैसे के.वाई.सी., एनपीसीआई लिंक से सम्बंधित समस्याओं ने निस्तारण के सुझाव दिए। एनपीसीआई लिंक हेतु पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि इन सब योजनाओं का लाभ ऑनलाइन आवदेन कर नियमानुसार प्राप्त किया जा सकता है। एडीओ (एजी) राजीव सिंह में पीएम किसान योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिन लोगों का पीएम किसान योजनान्तर्गत पैसा नही आ रहा है, वे लाभार्थी चौपाल कार्यक्रम के बाद भी छतहरी स्थित बीज गोदाम पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक व खतौनी की प्रति लेकर जाएं और स्टेट्स चेक करवाकर उसकी कमी को दूर किया जा सकता है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बैंकों के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए आरबीआई सीएफएल संतोष शुक्ला ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंसन योजना, सुकन्या योजना, साइबर सिक्योरिटी आदि की जानकारी दी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानव सेवा संस्थान के पदाधिकारी अनवारूल हक ने कहा कि बाल विवाह, बचपन खत्‍म कर देता है। बाल विवाह बच्‍चों की शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और संरक्षण पर नकारात्‍मक प्रभाव डालता है। बाल विवाह का सीधा असर न केवल लड़कियों पर, बल्कि उनके परिवार और समुदाय पर भी होता हैं। बाल विवाह करने वाले को जेल जाना पड़ सकता है। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों ने बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को शपथ भी दिलाई।
इसके साथ ही कार्यक्रम को राजस्व लेखपाल विजय कुमार, ग्राम पंचायत सदस्य अब्दुल अजीज, जेई अमर नाथ श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इस दौरान  पंचायत सहायक किरन यादव, अनिरुद्ध, सालिबा खातून, मालती देवी, रोजगार सेवक संतोष कुमार चौधरी, सरिता गौतम आदि मौजूद रहे।