ग्राम रोजगार सेवक संगठन के 3 ब्लॉक अध्यक्षों ने नौगढ़ ब्लॉक के गनेरा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता को फर्जी प्रस्ताव पर निकालने को लेकर हुये लामबन्द, कहा फर्जी प्रस्ताव को निरस्त कर करें, बकाया मानदेय का भुगतान

● शोहरतगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार दूबे, बढ़नी के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश त्रिपाठी व जोगिया के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ को दिया ज्ञापन ●बकाया भुगतान के संदर्भ में अनिश्चितकालीन तक कार्य बहिष्कार करने की भी कही बात

ग्राम रोजगार सेवक संगठन के 3 ब्लॉक अध्यक्षों ने नौगढ़ ब्लॉक के गनेरा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता को फर्जी प्रस्ताव पर निकालने को लेकर हुये लामबन्द, कहा फर्जी प्रस्ताव को निरस्त कर करें, बकाया मानदेय का भुगतान

श्रवण कुमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़, बढ़नी व जोगिया ब्लॉक के ग्राम रोजगार सेवक संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों ने नौगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गनेश के ग्राम रोजगार सेवक रामप्रीत गुप्ता को फर्जी प्रस्ताव पर निकालने को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष लामबंद हो गए हैं। प्रदेश और जिला नेतृत्व के आवाहन पर उन्होंने फर्जी प्रस्ताव को निरस्त करने के साथ बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि वह रोजगार सेवक के पद पर रहते हुए बी०एल०ओ० का भी कार्य कर रहे हैं यदि फर्जी प्रस्ताव को निरस्त नहीं किया गया तो हम सभी लोग समस्त शासकीय कार्य का बहिष्कार कर देंगे।


विदित हो शोहरतगढ़ ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार दूबे, बढ़नी ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश त्रिपाठी व जोगिया ब्लॉक ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ को पत्र भेजकर ग्राम पंचायत गनेश के ग्राम रोजगार सेवक को फर्जी प्रस्ताव पर निकालने के साथ उनके बकाया भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया है। साथ ही उन्होंने कंप्यूटर ऑपरेटर मोईनुद्दीन पर यह भी आरोप लगाया है की उनकी लापरवाही के कारण बकाया मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है, जबकि शासन का आदेश था कि बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाए। उन्होंने बढ़नी और बासी विकासखंड के बकाया मानदेय के भुगतान की बात अपने प्रेस विज्ञप्ति के पत्र में की है। उन्होंने बकाया भुगतान के संदर्भ में अनिश्चितकालीन तक कार्य बहिष्कार की भी बात की है।