बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत मनिकौरा व बसहिया में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में सीडीओ ने सुनी समस्याएँ, गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत हुआ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

श्रवण कुमार पटवा
बढ़नी, सिद्धार्थनगर
शुक्रवार को शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत मनिकौरा व बसहिया में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गांव की समस्या गांव में समाधान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने खंड विकास अधिकारी को क्षेत्रों का भ्रमण कर योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के राशन कार्ड, कार्ड धारकों से राशन मिलने, मनरेगा मजदूरी का भुगतान, वृद्धा, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, भूमि का वरासत ,पशु टीकाकरण, समूह का संचालन तथा भूमि पट्टा, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड सहित तमाम बिंदुओं की गहनता से समीक्षा किया। स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास आदि विभाग की बारी बारी समीक्षा में गांव के नागरिकों से पूछताछ कर कार्य होने न होने का सत्यापन किया। सचिव सतीश कुमार को निर्देशित किया कि गांव में बैठक कर सभी ग्रामीणों का समस्या का समाधान आप गांव में समय देकर करें। पूर्ति निरीक्षक को पात्र नागरिकों के राशन कार्ड बनाने व सभी को राशन बिना कटौती करें, समय से वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगे से शिकायत मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। गांव में वाटर सप्लाई व्यवस्था चौपट होने, चक रोड को ठीक कराने, जच्चा बच्चा योजना की धनराशि भुगतान कराने की मांग की। समीक्षा के दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के सामने प्रस्तुत हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी धंनन्जय सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शकील अहमद, ADO आई एस बी संतराम चौधरी, चिकित्सा अधिकारी बढ़नी डॉ अभिनाश चौधरी, सीडीपीओ रविन्द्र यादव, सचिव उदय प्रताप गौतम, सतीश कुमार, जगजीवन प्रसाद, टी ए राकेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र निषाद, ग्राम प्रधान मनिकौरा तिरथा देवी, ग्राम प्रधान बसहिया रेखा निषाद, रोजगार सेवक सुरेन्द्र मिश्रा,हरिहर प्रसाद, सफाई कर्मी लाल जी, श्यामसुंदर, मुन्ना सिंह,उदय प्रताप मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि बब्लू यादव, दुर्गेश यादव, राकेश, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।