निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय बने शोहरतगढ़ के नये थाना प्रभारी
●इंस्पेक्टर पंकज कुमार पाण्डेय का संतकबीरनगर जनपद हुआ स्थानांतरण ● गैर जनपद से आये है इंस्पेक्टर राज कुमार पाण्डेय

श्रवण कुंमार पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर रहे पंकज कुमार पाण्डेय के संतकबीरनगर जनपद में तबादले के बाद गैर जनपद से आये इंस्पेक्टर राजकुमार पाण्डेय को शोहरतगढ़ का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। विदित हो इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय करीब 15 माह तक शोहरतगढ़ में रहे। स्थानांतरण को लेकर उन्होंने सोसलमीडिया ग्रुप में लिखा कि,- थाना शोहरतगढ़ की देव तुल्य जनता आप लोगों को मेरे लगभग 15 माह के कार्यकाल में सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! अगर मुझसे कोई त्रुटि हुआ होगा तो क्षमा करिएगा। आज मैं 11ः00 बजे दिन में आपके थाने से प्रस्थान करुंगा। आप लोगों को सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद-आपका पंकज कुमार पाण्डेय। खैर शोहरतगढ़ के नये थानाप्रभारी बनने पर शोहरतगढ़ चैयरमैन रवि अग्रवाल, भाजपा नेता भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल, मेजर सिंह चौहान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, वरिष्ठ महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता, ऋषभ सिंह, सोनू निगम, चौकी इंचार्ज खुनुवा उपनिरीक्षक महेश शर्मा, उपनिरीक्षक के के त्रिपाठी, उपनिरीक्षक आदि ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।